Ben Stokes (Image Credit- Twitter)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज के अभी तक चार मैच खेले चुके हैं, जिसमें भारत ने तीन मैचों को जीतकर, टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया है। तो वहीं इग्लैंड क्रिकेट टीम द्वारा टेस्ट क्रिकेट में भारत में प्रदर्शन की जमकर आलोचना हो रही है।
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड जो अटैकिंग क्रिकेट खेलती हैं, जिसे क्रिकेट जगत ‘बैजबाॅल’ के नाम से जानते हैं। वह भारत में बुरी तरह फेल साबित हुआ है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच को जीतने के बाद इंग्लैंड को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं अब इंग्लैंड के इस प्रदर्शन पर टीम के कप्तान बेन स्टोक्स की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।
बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट मैच के बाद आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में जब बेन स्टोक्स से रूथलेसनेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- यह क्या है, और यह खुद को कैसे दिखाता है। हर कोई एक अच्छे माइंडसेट के साथ मैच खेलने उतरता है। लेकिन जब इसका परिणाम हमें नहीं मिलता है तो लोग कहते हैं कि हम रूथलेस नहीं हैं।
मैं सच में इसे अभी तक नहीं समझ पाया हूं। मेरे हिसाब से हम वहीं करने का प्रयास करते हैं जो हमें लगता है कि मैच को जीतने का सबसे बढ़िया तरीका है। यह एक बेकार कमेंट है कि हम रूथलेस नहीं है। मैं इसका मतलब नहीं समझ पाया हूं।
स्टोक्स ने आगे कहा- हम जो भी मैच खेलते हैं, उसे जीतकर सीरीज जीतना चाहते हैं। यह पहली बार है जब हम कोई सीरीज हारे हैं, लेकिन हमारे सामने अभी कई सारी सीरीज हैं। हार दर्ज करने वाली टीम में रहना हमेशा निराशाजनक रहता है। क्रिकेट हमेशा स्किल के खिलाफ स्किल का गेम है।