Dharamshala. (Photo Source: Twitter)
कल (7 मार्च) से भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुक़ाबला धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें जोर शोर से तैयारी कर रही है। बता दें कि, धर्मशाला में हाल के दिनों में काफी बारिश और बर्फबारी हुई है, जिससे वहां का मौसम काफी सर्द है। ऐसे में पिच क्यूरेटर्स को यहां पिच पर ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिला है।
ऐसे में यह मैच पहले इस्तेमाल हो चुकी पिच पर खेला जाएगा, जहां रणजी ट्रॉफी का मैच खेला गया था। मैच के पहले दिन यहां बारिश के भी आसार हैं, जिससे फैंस का मैच का रोमांच कुछ हद तक किरकिरा हो सकता है। हालांकि इस बीच फैंस के मन में एक सवाल ये भी है कि टेस्ट मैच के पूरे पांच दिन, धर्मशाला का मौसम कैसा होगा? वहीं वहां की पिच कैसा रहेगी।
IND vs ENG: कैसा रहेगा धर्मशाला का मौसम?
मैच से पहले यानी आज बुधवार को धर्मशाला में बादल कुछ आंख-मिचौली जरूर खेलेंगे लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं है। लेकिन मैच के पहले दिन यानी 7 मार्च को यहां बारिश की जोरदार आशंका है। एक्यूवेदर के मुताबिक, बारिश की 82 फीसदी आसार हैं। पूरा दिन बादलों से ही घिरा रहेगा। हालांकि इसके बाद बाकी के बचे 4 दिन बारिश के कोई आसार हीं हैं।
ऐसे में यह इस्तेमाल हुई पिच स्लो टर्नर ही होगी। पिच की जो तस्वीरें सामने आई हैं तो उस पर घास नहीं हैं और यह वह हरी घास वाले मैदान के बीच भूरी-भूरी दिख रही है, जिस पर तेज गेंदबाजों को एक हद तक ही मदद मिलेगी और बाद में यहां स्पिनरों का ही दबदबा दिखाई देगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड को स्लो टर्निंग विकेट की वजह से एक बार फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
धर्मशाला में अब तक एक ही टेस्ट मैच खेला गया है। साल 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मुकाबले में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी थी। इस मैदान पर पहली पारी में एवरेज स्कोर 300 का रहा है, जबकि दूसरी पारी में औसतन स्कोर 332 रन का रहा है। तीसरी पारी में औसतन स्कोर 137 का है, तो चौथी पारी में औसतन स्कोर 106 का है।