Joe Root (Pic Source-Twitter)
इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट की पहली पारी में सभी विकेट खोकर 246 रन बनाए हैं।
मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट रवींद्र जडेजा की एक गेंद पर Paddle Sweep मारना चाह रहे थे जब गेंद उनके पैड पर लगी। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अंपायर से आउट की अपील की लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके तुरंत ही बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू की मांग की। Ultra Edge में थर्ड अंपायर यह देखना चाह रहा था कि क्या गेंद पैड पर लगने से पहले बल्ले से लगी है या नहीं।
जब रीप्ले में देखा गया तो एक जगह Spike नजर आ रही थी लेकिन गेंद और बल्ले के बीच थोड़ी दूरी भी नजर आ रही थी। थर्ड अंपायर Marais Erasmus ने काफी देर तक इसको बार-बार देखा इसके बाद फैसला नॉटआउट ही रहा। कमेंट्री पैनल में बैठे भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी कहा कि गेंद के बल्ले से लगने से पहले ही उसमें Spike नजर आ रहा था।
यह रही वीडियो:
pic.twitter.com/c3VVF0owQq
— Heisenberg (@Heisenb02731161) January 25, 2024
बता दें, पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 60 गेंदों में एक चौके की मदद से 29 रन बनाए। भारतीय टीम के स्पिनर्स ने अभी तक मेजबान के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की है और दूसरी पारी में भी वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
भारतीय टीम की बात की जाए तो उन्होंने अपनी पहली पारी में काफी अच्छी शुरुआत की है। जो रूट भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 46 पारियों में 62 के ऊपर के औसत से 2555 रन बनाए हैं। इंग्लिश अनुभवी बल्लेबाज ने दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा। सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट में 2535 रन बनाए थे। अब देखना यह है कि भारत अपनी पहली पारी में कितना स्कोर बनाता है?