Skip to main content

ताजा खबर

IND vs ENG: पहले टी20 में घातक गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने POTM अवार्ड किया अपने नाम

IND vs ENG: पहले टी20 में घातक गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने POTM अवार्ड किया अपने नाम

Varun Chakarvarthy (Pic Source-X)

आज यानी 22 जनवरी को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड के खिलाड़ी पहले मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।

टीम इंडिया की ओर से शानदार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने इस मैच में इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। बता दें कि, वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में कप्तान जोस बटलर, हैरी ब्रूक और लियम लिविंगस्टोन का विकेट झटका। यही वजह है कि वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया।

मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 132 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जोस बटलर इंग्लैंड की ओर से एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ था।

बटलर के अलावा हैरी ब्रूक ने 17 रन बनाए जबकि जोफ्रा आर्चर 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। आदिल रशीद 8 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की। मेजबान की ओर से शानदार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि अक्षर पटेल ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

टीम इंडिया ने पहले टी20 को किया अपने नाम

टीम इंडिया की ओर से इस मैच में धाकड़ सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया। अभिषेक शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की मैच विनिंग पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने किसी भी इंग्लिश गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। अभिषेक शर्मा ने इस मैच की अपनी पहली ही गेंद से तगड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया था और इंग्लिश गेंदबाजों के ऊपर दबाव बना दिया था।

टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा के अलावा संजू सैमसन ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 26 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा। कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। तिलक वर्मा ने 19* रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या ने 3* रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट झटके। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैच की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की चौथी जीत, राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हराया

RCB vs DC (Image Credit- Twitter X)IPL 2025, RCB vs DC: आईपीएल के जारी 18वें सीजन का 24वां मैच आज 10 अप्रैल को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के...

फिल साल्ट से लेकर केएल राहुल की बल्लेबाजी तक RCB vs DC मैच के ये रहे टॉप 3 मोमेंट्स

RCB vs DC (Photo Source: Getty)IPL 2025 का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली...

RCB vs DC: Play of the Day: केएल राहुल बने दिल्ली के लिए जीत के हीरो, RCB के जबड़े से छीनी जीत

RCB vs DC (Image Credit- Twitter X)IPL 2025 का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से...

IPL 2025: दिल्ली की आरसीबी पर 6 विकेट से जीत में जोश हेजलवुड का 15वां ओवर रहा बड़ा टर्निंग पाॅइंट

RCB vs DC (Image Credit- Twitter X)IPL 2025, RCB vs DC: आईपीएल के जारी 18वें सीजन का 24वां मैच आज 10 अप्रैल को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के...