
Abhishek Sharma (Pic Source-X)
भारतीय टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रन की धुआंधार पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने इस मैच में इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।
शानदार खिलाड़ी की इस पारी को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के उनके टीम के साथ ही नीतीश कुमार रेड्डी ने खास कमेंट किया है। यह दोनों ही खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में दो सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं। नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिषेक शर्मा की इस पारी की जमकर प्रशंसा की है।
नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘मेंटल ना कोडुकु।’
यह रही नीतीश कुमार रेड्डी की इंस्टाग्राम स्टोरी:
Nitish Kumar Reddy’s Instagram story for Abhishek Sharma. 🦁❤️ pic.twitter.com/ACy3U8aD4r
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 2, 2025
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इन दोनों ही खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और तमाम फैंस का दिल जीता था। यही नहीं आईपीएल 2025 में भी नीतीश कुमार रेड्डी और अभिषेक शर्मा को साथ में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा।
इन दोनों की शानदार खिलाड़ियों की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। हालांकि फाइनल में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि यह दोनों ही खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में है और आगामी सीजन में भी इन्हें अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है। आगामी सीजन में अभिषेक शर्मा को एक बार फिर से ट्रेविस हेड के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है।
अभिषेक शर्मा की इस पारी की वजह से टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 97 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ इंडिया ने टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया।
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

