भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवें टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। अभी तक इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड के ऊपर दबाव बनाया हुआ है।
बता दें, 5 मैच की टेस्ट सीरीज में भारत 3-1 से आगे है। इस पांचवें टेस्ट को दोनों ही टीमें अपने नाम जरुर करना चाहेगी। हालांकि मैच के दौरान कुछ खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही तीन जबरदस्त भिड़ंत के बारे में जो पांचवें टेस्ट में हमें देखने को मिल सकती है।
1- जसप्रीत बुमराह बनाम जो रूट
Joe Root and Jasprit Bumrah. (Photo Source: BCCI)
रांची टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था लेकिन इस समय खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में उन्हें फिर से टीम में शामिल कर लिया गया है। जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने 17 विकेट हासिल कर लिए है।
यही नहीं टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को 9 बार आउट किया है। इस समय खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को काफी परेशान किया है। भले ही पांचवें टेस्ट की पहली पारी में जो रूट का विकेट रवींद्र जडेजा ने अपने नाम किया हो लेकिन दूसरी पारी में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
2- रोहित शर्मा बनाम जेम्स एंडरसन
Rohit Sharma and James Anderson. (Photo Source: Jio Cinema)
धर्मशाला की पिच में जेम्स एंडरसन को काफी मदद मिल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम को अनुभवी तेज गेंदबाज के खिलाफ काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
रोहित शर्मा के खिलाफ भी अनुभवी गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करना चाहेंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस सीरीज में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और धर्मशाला में खेले जा रहे हैं मैच में भी वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
3- रविचंद्रन अश्विन बनाम बेन डकेट
Ben Duckett and R Ashwin. (Image Source: Getty Images)
इंग्लैंड की ओर से अभी तक इस सीरीज में बेन डकेट ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और इंग्लैंड को अच्छी शुरुआती थी।
हालांकि रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ उन्हें थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में बेन डकेट को 6 बार आउट कर चुके हैं। अब देखना यह होगा कि पांचवें टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कौन जीत दर्ज करता है?