Jack Leach (Photo Source: X/Twitter)
IND vs ENG, Jack Leach: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्नम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 202 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच के दौरान लगी थी जैक लीच को चोट
जैक लीच को पहले टेस्ट मैच के दौरान पहले दिन ही फील्डिंग करते वक्त घुटने में चोट लग गई थी। दूसरे दिन फील्डिंग करते वक्त उनकी चोट और ज्यादा बढ़ गई। जैक लीच अपने घुटने पर पट्टी बांधे हुए भी नजर आए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 10 ओवर डाले थे और एक विकेट भी चटकाया था।
घुटने की चोट के चलते जैक लीच दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। BBC के रिपोर्ट के अनुसार जैक लीच ने 31 जनवरी को प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट्स में गेंदबाजी नहीं की। जिसके बाद लगभग साफ हो गया है कि जैक लीच दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रहेंगे।
शोएब बशीर को मिल सकती है प्लेइंग 11 में जगह
इंग्लैंड क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट मैच में मजबूत स्पिन गेंदबाजी क्रम के साथ उतरना चाहेगी। जिसके चलते टीम जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज करते हुए एक स्पिनर को ही जैक लीच का रिप्लेसमेंट चुनेगी।
शोएब बशीर वीजा मुद्दों के चलते पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बने थे। शोएब बशीर भारत पहुंच चुके हैं। शोएब बशीर जैक लीच को रिप्लेस करते हुए नजर आ सकते हैं, और इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। टॉम हार्टले ने टेस्ट डेब्यू करते हुए पहले मैच में शानदार खेल दिखाया था। टॉम हार्टले दूसरे टेस्ट मैच के प्लेइंग 11 का भी हिस्सा रहेंगे, साथ ही रेहान अहमद को भी जगह मिलेगी।