Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मेजबान टीम को तेज गेंदबाज और स्पिनर्स को ध्यान में रखते हुए विकेट तैयार करने के लिए उनका सपोर्ट किया है। बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए।
गांगुली का मानना है कि भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार के रूप में क्वालिटी वाले तेज गेंदबाज हैं जो उनके क्वालिटी स्पिनर – रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की मदद से किसी भी पिच पर 20 विकेट ले सकते हैं।
सौरव गांगुली ने पिच को लेकर दिया बड़ा बयान
भारत ने हाल ही में केपटाउन में दूसरे टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका को दो बार ऑलआउट किया और फिर सात विकेट से मैच जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। बुमराह ने स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों में हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी छह विकेट हासिल किए थे। हालांकि, अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे।
गांगुली ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि, जब मैं बुमराह, शमी, सिराज, मुकेश को गेंदबाजी करते हुए देखता हूं, तब मुझे आश्चर्य होता है कि, हमें भारत में टर्निंग ट्रैक तैयार करने की आवश्यकता क्यों है.. अच्छे विकेटों पर खेलने का मेरा विश्वास हर मैच में मजबूत होता जा रहा है.. वे अश्विन, जडेजा, कुलदीप और अक्षर के साथ किसी भी पिच पर 20 विकेट हासिल करेंगे।”
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने माना कि पिछले कुछ वर्षों में भारत में स्पिन के अनुकूल पिचों के कारण बल्लेबाजी की क्वालिटी में गिरावट आई है। गांगुली ने कहा कि, “घरेलू मैदान पर पिछले 6 से 7 वर्षों में पिचों के कारण बल्लेबाजी की गुणवत्ता में गिरावट आई है.. अच्छे विकेट बहुत जरूरी हैं.. अच्छे विकेट पर भी भारत 5 दिनों में टेस्ट मैच जीतेगा।”
परंपरागत रूप से, भारत अधिकतर टेस्ट मैचों में स्पिन-अनुकूल ट्रैक बनाकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाता है। इस फॉर्मूले ने उन्हें 2012-13 में इंग्लैंड से पिछली 1-2 हार के बाद से लगातार 16 घरेलू सीरीज जीत दर्ज करने में मदद की है।