Rohit Sharma and Shubman Gill (Pic Source-Twitter)
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 15 फरवरी से राजकोट में हो रही है। तमाम लोग इस महत्वपूर्ण टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, अभी तक दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीत लिया है और यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
इसी के साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनके टीम के साथी शुभमन गिल को आज यानी 11 फरवरी को मुंबई के एयरपोर्ट पर देखा गया। विशाखापट्टनम टेस्ट के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को थोड़ा आराम दिया गया था और अब सभी खिलाड़ी राजकोट में एक साथ जुड़ेंगे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए हैं। दोनों खिलाड़ी आगामी टेस्ट में मेजबान की ओर से दमदार बल्लेबाजी करने को देखेंगे।
Rohit Sharma in black 🖤🖤✨#rohitsharma pic.twitter.com/KYhp6cFJwg
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) February 11, 2024
15 फरवरी से शुरू हो रहा है तीसरा टेस्ट
बता दें, भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बचे हुए तीन टेस्ट में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वो व्यक्तिगत कारण की वजह से बचे हुए तीन टेस्ट से बाहर है। श्रेयस अय्यर भी पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्हें भी बचे हुए तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि टीम में ऐसे कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है। वो इस समय आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर है। उन्होंने अभी तक दो टेस्ट में 15 विकेट हासिल किए हैं। अब देखना यह है कि बचे हुए तीन टेस्ट में भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज कैसी गेंदबाजी करते हैं। गिल ने विशाखापट्टनम टेस्ट में महत्वपूर्ण शतक जड़ा था। उनसे भी आगामी मुकाबलों में काफी उम्मीदें होंगी।
रोहित शर्मा की बात की जाए तो भारतीय कप्तान अभी तक इस सीरीज में अपने शानदार फॉर्म में नजर नहीं आए हैं लेकिन बचे हुए तीन टेस्ट में वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।