भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू हो रहा है। भारतीय टीम ने अभी तक इस सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम 3-1 से आगे है।
इंग्लैंड की बात की जाए तो उन्होंने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम किया था। हालांकि मेजबान भारत ने इसके बाद इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छी वापसी की और लगातार तीन टेस्ट जीते। अब दोनों ही टीमों की निगाहें पांचवें और अंतिम टेस्ट को अपने नाम करने पर होगी। आज हम आपको बताते हैं तीन रिकॉर्ड्स के बारे में जो पांचवी टेस्ट में टूट सकते हैं।
3- यशस्वी जायसवाल की इस रिकॉर्ड पर होगी निगाहें
Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अभी तक इस सीरीज में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और कई लोगों का दिल जीता है। बता दें, यशस्वी जायसवाल ने अभी तक चार टेस्ट में 655 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक और दो दोहरे शतक शामिल है।
यशस्वी जायसवाल ने इस पूरी सीरीज में इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा है। बता दें, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 2016 सीरीज में 5 टेस्ट में 655 रन बनाए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। यही नहीं सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1970-71 में खेली गई चार टेस्ट में 774 रन बनाए थे। सुनील गावस्कर के इस रिकॉर्ड को यशस्वी जायसवाल जरूर तोड़ना चाहेंगे। हालांकि इस रिकार्ड को तोड़ने के लिए यशस्वी को अंतिम टेस्ट की दोनों पारी में बड़ा स्कोर बनाना होगा।
2- जेम्स एंडरसन गेंदबाजी में इस शानदार उपलब्धि को अपने नाम कर सकते हैं
James Anderson. (Image Source: Getty Images)
जेम्स एंडरसन को दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अभी तक भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और तीन मैच में 8 विकेट हासिल किए हैं। जेम्स एंडरसन ने अभी तक 186 टेस्ट में 26.52 के औसत से 698 विकेट हासिल किए हैं।
धर्मशाला में होने वाले अंतिम टेस्ट में जेम्स एंडरसन 700 विकेट के आंकड़े को जरूर छूना चाहेंगे। अगर वो इस उपलब्धि को हासिल कर लेते हैं तो जेम्स एंडरसन पहले तेज गेंदबाज होंगे जिनके नाम टेस्ट में 700 से ज्यादा विकेट होंगे। अभी तक 700 से ज्यादा टेस्ट विकेट सिर्फ दो ही खिलाड़ियों के नाम है। शेन वॉर्न जिन्होंने टेस्ट में 708 विकेट लिए थे और मुथैया मुरलीधरन जिन्होंने 800 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं।
1- रवि अश्विन अपने 100वें टेस्ट में 5 विकेट हॉल जरूर लेना चाहेंगे
R Ashwin (Photo Source: Getty Images)
बता दें, बेहतरीन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का यह 100वां टेस्ट मुकाबला होगा और अगर वो दोनों पारी में किसी एक में 5 विकेट हॉल ले लेते है तो शानदार स्पिनर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। अनिल कुंबले ने 236 पारी में 35 पांच विकेट हॉल लिए है। अगर अश्विन धर्मशाला टेस्ट में पांच विकेट हॉल ले लेते है तो उनके नाम 36 Fifer होंगे।
मुथैया मुरलीधरन ने कुल 67 Fifer हासिल किए हुए है। अनिल कुंबले के रिकॉर्ड पर रविचंद्रन अश्विन की निगाहें जरूर होगी।