Akash Deep and his Mother (Photo Source: X/Twitter)
आकाश दीप (Akash Deep) ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत के लिए डेब्यू किया है। आकाश दीप को चौथे टेस्ट से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। मैच शुरू होने से पहले भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप को डेब्यू कैप दी।
रजत पाटिदार, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान के बाद आकाश दीप इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी है। डेब्यू मैच में ही आकाश दीप (Akash Deep) ने अपनी गेंदबाजी से सबको अपना दीवाना बना दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर आकाश दीप से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो फैंस का दिल जीत रहा है।
मां से मिलने के बाद इमोशनल हुए Akash Deep
हेड कोच राहुल द्रविड़ से डेब्यू कैप मिलने के बाद आकाश दीप (Akash Deep) को कप्तान रोहित शर्मा ने प्यारे से गले लगाया। टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी आकाश दीप को बधाई दी। जिसके बाद आकाश दीप सीधा अपने परिवार के पास पहुंचे। आकाश दीप ने अपनी मां के पैर छुए और उन्हें गले लगाया। परिवार के अन्य सदस्यों ने भी आकाश दीप को बधाई दी और भगवान को इस पल के लिए धन्यवाद कहा।
यहां देखें आकाश दीप का वीडियो-
Words that inspire 🗣️ ft. Rahul Dravid
Dreams that come true 🥹
A debut vision like never seen before 🎥
Akash Deep – What a story 📝#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vSOSmgECfC
— BCCI (@BCCI) February 23, 2024