Akash Deep (Photo Source: X/Twitter)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज आकाशदीप ने डेब्यू किया। आकाश दीप को टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह मौका मिला है।
अपने डेब्यू टेस्ट मैच में गेंद से कहर बरपा रहे हैं आकाश दीप
उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही सभी को प्रभावित किया है। रांची में आकाश दीप ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया है। उन्होंने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। आकाश ने अपने पांचवें और इंग्लिश पारी के 10वें ओवर में दो विकेट झटके थे। उन्होंने बेन डकेट को ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया, वह 11 रन बनाकर आउट हुए।
उसके बाद बल्लेबाजी करने आए ओली पोप को ओवर की चौथी गेंद पर LBW आउट किया। पोप अपना खाता भी नहीं खोल सके। आकाश ने इसके बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया। इसके बाद इंग्लैंड की पारी के 12वें ओवर में जैक क्रॉली से बदला लिया। उन्होंने क्रॉली को क्लीन बोल्ड किया। आकाश ने अपनी 11वीं गेंद पर भी उनको बोल्ड किया था, लेकिन वो नो बॉल निकला था। अब उन्होंने फिर से क्लीन बोल्ड करके बदला लिया।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आकाश दीप के आंकड़े
आकाश दीप ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। दिसंबर 2019 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले आकाश दीप अब तक 30 मैचों में 104 विकेट झटक चुके हैं। इस दौरान उनका बॉलिंग औसत 23.58 का रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस दमदार आंकड़े ने ही उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह दिलाई है।
आकाश दीप ने हाल ही में इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ लाजवाब गेंदबाजी की थी। उन्होंने दो मुकाबलों में 10 विकेट निकाले थे। आकाश दीप बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वह आईपीएल में भी नजर आ चुके हैं। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से आईपीएल खेलते हैं।