Ben Foakes (Image Source: Getty Images)
इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन कीपरों में से एक होने के बावजूद, बेन फॉक्स को उनके करियर के अधिकांश समय के लिए जॉनी बेयरस्टो के लिए एक बैकअप विकल्प माना गया है। जब बेयरस्टो 2022 में पैर की चोट के कारण बाहर थे, तब फोक्स ने मैनचेस्टर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर अपनी योग्यता साबित की और पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया।
इसके बावजूद, वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके और एशेज 2023 के दौरान चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। हालांकि, निजी कारणों से हैरी ब्रूक के भारत सीरीज से बाहर होने के कारण, 30 वर्षीय फोक्स को नेशनल टीम में जगह मिली है। तेजतर्रार बल्लेबाज बेयरस्टो एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे, ऐसे में फोक्स को प्लेइंग XI में विकेटकीपर के रूप में मौका मिलेगा।
यह बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम के लिए भी एक बड़ा प्लस प्वाइंट है क्योंकि विकेटकीपिंग में फोक्स का अनुभव भारत की स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों में काम आएगा। उस पर विचार करते हुए, स्टोक्स ने यह बताया कि क्रिकेटर वह काम कर सकता है जो अन्य कीपर नहीं कर सकते। इसके साथ ही उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज की खूब तारीफ की।
बेन स्टोक्स ने जमकर की बेन फोक्स की तारीफ
BBC के हवाले से बेन स्टोक्स ने कहा कि, “वह (बेन फोक्स) न केवल वह काम कर सकता है जो अन्य खिलाड़ी नहीं कर सकते, बल्कि वह उन्हें अविश्वसनीय रूप से आसान भी बना सकता है। वो एक शानदार विकेटकीपर है और वो इस सीरीज में बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं।
इसके अलावा स्टोक्स पिछले कुछ हफ्तों में टॉम हार्टले की प्रगति से बेहद खुश हैं। ऑलराउंडर ने बताया कि हार्टले हार्ड लेंथ और पेस से गेंदबाजी करते हैं, जिसे बल्लेबाजों के लिए समझना मुश्किल होता है। इस बीच हैदराबाद में पहले टेस्ट में उन्हें मौका मिलने की खबरें हैं। शोएब बशीर पहले ही मैच से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में हार्टले और जैक लीच टीम के दो प्रमुख स्पिन गेंदबाज होंगे, जबकि जो रूट तीसरे विकल्प होंगे।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज में नए कप्तान के साथ उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम