Jonny Bairstow (Photo Source: Twitter)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के अभी तक चार मैच खेले जा चुके हैं और मेजबान टीम इंडिया ने 3-1 से बढ़त बनाई हुई है। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच 7 मार्च से धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सीरीज का आखिरी व 5वां मैच खेला जाएगा।
साथ ही यह मैच इंग्लिश टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जाॅनी बेयरस्टो के लिए काफी खास होने वाला है। बेयरस्टो अगर यह मैच खेलने में कामयाब रहते हैं तो यह उनके टेस्ट करियर का 100वां मैच होने वाला है। इस मैच को बेयरस्टो यादगार बनाना चाहेंगे। हालांकि, ये मैच शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जो रूट ने बेयरस्टो को लेकर बड़ा बयान दिया है।
जो रूट ने बेयरस्टो को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि जो रूट ने बेयरस्टो को लेकर स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पाॅडकास्ट पर कहा- मुझे लगता है कि वह अपने इमोशन को अपने आस्तीन पर रखना पसंद करता है। मुझे लगता है कि वह वो ही है जो है।
वह अपने प्रदर्शन को उस समय बाहर लाता है जब उसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है जब वह याॅर्कशायर टीम के लिए सीजन के अंत में शामिल हुआ था, उसने इस सीजन में अपनी वापसी पर दोहरी शतकीय पारी खेली थी।
मैं एक बार उनसे राष्ट्रपति की मीटिंग में मिला था, उस मीटिंग में सर जेफ्री बॉयकॉट थे। मुझे याद है उस समय उन्होंने बेयरस्टो से कहा था कि आप दूसरी टीम में अच्छा खेल रहे हैं। कड़ी मेहनत करते रहें, कुछ चीजें सहीं करते जाएं। इसके बाद आपको पहली टीम में आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
खैर, देखने लायक जाॅनी बेयरस्टो अपने 100 इंटरनेशनल टेस्ट मैच में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं? हालांकि, रूट द्वारा बेयरस्टो को लेकर दिए बयान से आप अंदाजा लगा सकते है कि वे उनको लेकर काफी आशावादी हैं। गौरतलब है कि इस सीरीज के चार टेस्ट मैच में जाॅनी बल्ले से सिर्फ 21.25 की औसत से कुल 170 रन ही बना पाए हैं।