BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह को लगा तगड़ा झटका, आईसीसी ने तेज गेंदबाज के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह को लगा तगड़ा झटका, आईसीसी ने तेज गेंदबाज के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह को लगा तगड़ा झटका, आईसीसी ने तेज गेंदबाज के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

Jasprit Bumrah. (Image Source: BCCI X)

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

भारतीय टीम की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन इस मुकाबले में काफी निराशाजनक रहा था। इसी के साथ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक और बड़ा झटका लगा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आधिकारिक फटकार लगाई गई है।

आईसीसी ने उन्हें एक डिमेरिट अंक दिया है और उनकी मैच फीस में 50% की कटौती की है। जसप्रीत बुमराह को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो किसी खिलाड़ी, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति के साथ गलत फिजिकल कांटेक्ट से संबंधित है।

दरअसल इंग्लैंड की दूसरी पारी के 81वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे। जसप्रीत बुमराह ने जानबूझकर ओली पोप के रास्ते में कदम रखा जब वह रन लेने जा रहे थे, जिससे गलत फिजिकल कांटेक्ट हुआ। यह 24 महीनों में बुमराह की पहली गलती थी इसलिए उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है।

जसप्रीत बुमराह ने अपनी गलती मान ली है

यह आरोप मैदानी अंपायर पॉल रिफेल और क्रिस गैफनी, तीसरे अंपायर माराइस इरास्मस और चौथे अंपायर रोहन पंडित ने लगाया था। लेवल 1 के उल्लंघनों में आमतौर पर न्यूनतम जुर्माना आधिकारिक फटकार, अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक होते हैं। बुमराह ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है इसलिए उन पर किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं है।

हालांकि जसप्रीत बुमराह को अब इसको लेकर गंभीर होना होगा और अगली बार से ऐसी गलती बिल्कुल भी नहीं करनी होगी। भले ही पहला टेस्ट भारत हार गया हो लेकिन अब दूसरे टेस्ट में मेजबान जबरदस्त वापसी करना चाहेगा। दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में शुरू हो रहा है।

Exit mobile version