India vs England, 1st Test (Image Credit- Twitter X)
भारत दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पहुंची इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच आज 25 जनवरी, गुरूवार से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तो वहीं इस मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड की पहली पारी 246 रनों पर सिमट गई है।
तो वहीं भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया खासकर स्पिन गेंदबाजों ने। मुकाबले में जहां इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, वहां बेन स्टोक्स ने कप्तानी पारी खेलते हुए 88 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसकी वजह से उनकी टीम एक अच्छे टोटल तक पहुंचने में कामयाब रही।
हालांकि, जब बेन स्टोक्स आउट हुए तो वह काफी चौंके हुए नजर आए। बता दें कि मार्क वुड के रूप में 9वां विकेट गिरने के बाद स्टोक्स तेजी से रन बनाने के मौके ढूंढने लगे, लेकिन 65वें ओवर में, जसप्रीत बुमराह द्वारा फेंकी तीसरी गेंद को स्टोक्स समझ पाते उससे पहले ही यह उनके डंडे उड़ा चुकी थी।
बुमराह ने एक बेहतरीन लेंथ गेंद फेंकी, जो घूमती हुई विकटों पर जा लगी। दूसरी ओर, जिस तरह से बुमराह ने स्टोक्स को आउट किया, उसकी कुछ ही समय में सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस तारीफ करने लगे।
देखें बेन स्टोक्स के विकेट गिरने की शानदार वीडियो
What a ball by Jasprit Bumrah.
– What a bowler he is, The Best..!!! pic.twitter.com/4MvmpQl5Md
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 25, 2024
इंग्लैंड की पहली पारी 246 रनों पर ढेर
तो वहीं आपको इंग्लैंड की पारी के बारे में बताएं तो पूरी टीम 64.3 ओवर में 246 रनों पर ऑलआउट हो गई। स्टोक्स के 70 रनों के अलावा बेन डकेट ने 35, जो रूट ने 29 और जाॅनी बेयरस्टो ने 37 रनों की उपयोगी पारियां खेली। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि इतने कम स्कोर पर इंग्लैंड को समेटने के बाद भारतीय टीम पहली पारी में कितने रनों की बढ़त बना पाती है।