Jasprit Bumrah. (Image Source: BCCI X)
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत विशाखापट्टनम में हो चुकी है। दूसरे टेस्ट के खेल के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 6 विकेट झटके। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में जो रूट, ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन और Tom Hartley का विकेट झटका।
जसप्रीत बुमराह के अलावा भारतीय टीम की ओर से अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके। इन दोनों की जबरदस्त गेंदबाजी की वजह से इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 253 रन पर ऑलआउट हो गया। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 396 रन बनाए थे। इंग्लैंड की ओर से शानदार सलामी बल्लेबाज Zak Crawley ने 78 गेंदों में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली।
जो रूट के विकेट की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह ने इंग्लिश बल्लेबाज को काफी अच्छी तरह से सेट-अप किया और उसके बाद उन्हें इनस्विंग गेंद पर आउट किया। जो रूट गेंद को डिफेंड करना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर पहली स्लिप में खड़े शुभमन गिल के पास गई जहां उन्होंने काफी अच्छा कैच पकड़ा। जो रूट के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के स्पेल को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान Alastair Cook ने अपना पक्ष रखा है।
TNT Sports पर बात करते हुए Alastair Cook ने कहा कि, ‘जसप्रीत बुमराह ने जो रूट के खिलाफ जो गेंदबाजी की उसमें कुछ गेंदें काफी हाई क्वालिटी की रिवर्स स्विंग गेंदबाजी थी। मुकेश और बुमराह के बीच काफी अच्छी साझेदारी भी हुई थी। बुमराह ने पहले चालाकी से पहले ओवर में रिवर्स स्विंग गेंदबाजी नहीं की लेकिन उनकी जगह मुकेश वो कर रहे थे। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को फिर से गेंदबाजी दी और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया।’
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के फैन हुए पूर्व इंग्लिश कप्तान
कुक ने आगे कहा कि, ‘हैदराबाद में जो रूट एलबीडब्ल्यू हो गए थे। इंग्लिश बल्लेबाज ने काफी अच्छी तरह से सीधे बल्ले से बल्लेबाजी की लेकिन हर समय वो एक ही शॉट खेलने को देख रहे थे। जसप्रीत बुमराह ने यह चीज अच्छी और उन्होंने थोड़ी और बाहर से गेंदबाजी की।
भारतीय गेंदबाज ने जो रूट को काफी अच्छी तरह से चकमा दिया और उनका विकेट अपने नाम किया। मैं जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुआ हूं और उम्मीद करता हूं कि इंग्लिश बल्लेबाज को आने वाले मैच में भी उनसे सावधानी बरतनी होगी।’