India vs England, 2nd Test (Image Credit- Twitter)
IND vs ENG 2nd Test Day 4: विशाखापट्टनम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के पहले सेशन के बाद मेजबान भारत ने इंग्लैंड पर मजूबत पकड़ बना ली है। भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में जीत से अब सिर्फ 4 विकेट ही दूर है।
खेल के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रनों का मजूबत लक्ष्य रखा, तो वहीं दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने 67 रनों पर 1 विकेट गंवाया। इसके बाद आज 5 फरवरी को खेल के पहले सेशन में इंग्लैंड ने पांच बड़े विकेट गंवाए हैं, जिसकी वजह से वह मैच में बैकफुट पर आ गई है।
पहले दिन नाबाद रहने वाले जैक क्राॅली (29*) थोड़ा बहुत संघर्ष करते हुए नजर आए, अगर वह क्रीज पर और समय टिक सकते तो मैच का परिणाम शायद कुछ और हो सकता था। क्राॅली को 73 रनों के स्कोर पर कुलदीप यादव ने पगबाधा आउट किया।
इसके अलावा दिन की शुरूआत में अक्षर पटेल ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में रेहान अहमद (23) को 22वें ओवर में पगबाधा आउट किया, तो इसके बाद अश्विन ने 29वें ओवर में ओली पोप (23) और 31वें ओवर में दिग्गज जो रूट (16) को लगातार अंतराल पर आउट कर, इंग्लैंड को करारा झटका दिया।
हालांकि, इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी बात रही कि उसने चौथे दिन के लंच से पहले के दो ओवर में जैक क्राॅली (73) और जाॅनी बेयरस्टो (26) के विकेट गंवाए, जो विकेट पर अपनी नजर जमा चुके थे। बेयरस्टो जसप्रीत बुमराह ने पगबाधा आउट किया।
जीत से चार विकेट दूर भारत
पहले दिन के सेशन के बाद इंग्लैंड ने 42.4 ओवर बाद 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय बेन स्टोक्स मौजूद हैं। इंग्लैंड को यहां से जीत के लिए 205 रनों की जरूरत है, तो भारत को 4 विकेट की। भारत की ओर दूसरी पारी में अभी तक रविचंद्रन अश्विन को 3 और जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव व अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला है।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि भारतीय टीम मैच में कितनी जल्दी जीत हासिल करती है?