Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)
Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआत में अच्छा दबाव बनाया था। लेकिन जो रूट के शतक के चलते इंग्लैंड थोड़ी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। टीम इंडिया ने पहले दिन टी ब्रेक तक टोटल 6 रिव्यू लिए। ओली पोप के खिलाफ लिया गया रिव्यू भारत के पक्ष में गया।
वहीं जॉनी बेयरस्टो और बेन डकेट के खिलाफ लिए गए रिव्यू को सस्टेन कर लिया। लेकिन टीम ने तीन रिव्यू जो रूट और बेन फॉक्स के खिलाफ गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साथी खिलाड़ियों की बातों में आकर DRS ले लिया, जिसकी कीमत टीम को चुकानी पड़ रही है।
साथी खिलाड़ियों के चलते Rohit Sharma ने की गलती
इंग्लैंड ने 47 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। आकाश दीप दो विकेट ले चुके थे। आकाश दीप को लगा उन्होंने जो रूट का भी शिकार कर लिया है। लेकिन अंपायर ने जो रूट को नॉटआउट करार दिया। कप्तान रोहित शर्मा DRS लेने से पहले विकेटकीपर (ध्रुव जुरेल) को अप्रोच कर रहे थे।
रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिव्यू लेने के लिए फोर्स किया, जिसके बाद बाकी और 8 खिलाड़ी आ गए और अपनी राय देने लगे। रोहित शर्मा को लगा सभी गलत नहीं हो सकते हैं। लेकिन गेंद लाइन के बाहर थी, और भारत को रिव्यू गंवाना पड़ा।
pic.twitter.com/2kKHFQ79Fu
— Bhole Chature (@memekidiwani) February 23, 2024
रवींद्र जडेजा ने भी जो रूट के खिलाफ रिव्यू की अपील की थी, वो भी भारत के पक्ष में नहीं गया। जिसके बाद रवींद्र जडेजा द्वारा डाले गए 60वें ओवर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेन फॉक्स के खिलाफ रिव्यू लिया। इस वक्त भी रोहित शर्मा खिलाड़ियों से घिरे हुए थे और उन्हें रिव्यू लेना पड़ा था।
वहीं बात खेल की करें तो पहले दिन के अंत तक इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं। जो रूट (106*) और ओली रॉबिन्सन (31*) रन पर नाबाद क्रीज पर मौजूद है।