BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs ENG: कुलदीप यादव का विकेट लेकर धर्मशाला में जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में हासिल की खास उपलब्धि

IND vs ENG: कुलदीप यादव का विकेट लेकर धर्मशाला में जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में हासिल की खास उपलब्धि

IND vs ENG: कुलदीप यादव का विकेट लेकर धर्मशाला में जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में हासिल की खास उपलब्धि

James Anderson. (Image Source: Getty Images)

धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन कुलदीप यादव को आउट कर इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। इसी के साथ एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने हैं।

एंडरसन से पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन व शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में ये कमाल कर चुके हैं। एंडरसन ने यह उपलब्धि 187 मैच की 348 पारियों में हासिल की। एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा गेंदें डालने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अपने 21 साल के लंबे टेस्ट करियर में लगभग 40 हजार गेंदें डाल चुके हैं।

एंडरसन, जो इस वक्त अपना 400वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे हैं, उन्होंने दूसरे दिन अपना 699वां विकेट लिया, जब उन्होंने सेट बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट किया। उसके बाद उन्होंने टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुलदीप यादव को आउट करके ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

बता दें कि, जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। इंग्लिश तेज गेंदबाज ने यह उपलब्धि 41 साल 223 दिन की उम्र में हासिल की, जबकि उनसे पहले शेन वॉर्न ने 37 साल 104 दिन की उम्र में 700 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था, वहीं जब मुरलीधरन ने 700 विकेट पूरे किए थे तब उनकी उम्र 35 साल 88 दिनों के थे।

जब भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट सीरीज शुरू हुई थी तब एंडरसन के नाम इस फॉर्मेट में 690 विकेट था। हैदराबाद टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला, इंग्लैंड उस मैच में एकमात्र तेज गेंदबाज मार्क वुड के साथ उतरी थी। उस मैच में इंग्लिश टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज का शानदार आगाज किया था। उस मैच के बाद से एंडरसन ने सभी 4 मैच खेले हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज-

मुथैया मुरलीधरन- 800
शेन वॉर्नर- 708
जेम्स एंडरसन- 700
अनिल कुंबले- 619
स्टुअर्ट ब्रॉड- 604

Exit mobile version