AB De Villiers and Sarfaraz Khan (Pic Source-Twitter)
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 2 फरवरी से हो रही है। यह मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। तमाम लोग इस शानदार मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम की ओर से दूसरे टेस्ट में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से भाग नहीं ले पाएंगे।
केएल राहुल और जडेजा की जगह टीम में सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को शामिल किया गया है। अब जब यह दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं और विराट कोहली दूसरे टेस्ट में भाग नहीं लेंगे तो यह सवाल उठ रहा है कि भारत के मिडिल ऑर्डर में कौन-कौन खेलता हुआ नजर आएगा? रजत पाटीदार और सरफराज खान केएल राहुल की जगह लेने वाले दो खिलाड़ी है और इनमें से किसी एक को दूसरे टेस्ट में जरूर मौका मिलेगा।इसी को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने अपना पक्ष रखा है।
एबी डी विलियर्स का मानना है कि रजत पाटीदार और सरफराज खान दोनों ने अभी तक घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है लेकिन दूसरे टेस्ट में सरफराज को मौका मिलना चाहिए।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘यह मेरे लिए काफी मजेदार होने वाला है। सरफराज का रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास में काफी अच्छा रहा है और उन्हें यह मौका जरूर मिलना चाहिए। 66 पारियों में लगभग 70 के औसत से उन्होंने 3912 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है। यह आम बात नहीं है।’
मुझे पूरी उम्मीद है कि सरफराज खान को मौका जरूर मिलेगा: एबी डी विलियर्स
बता दें, सरफराज खान का प्रदर्शन रणजी ट्रॉफी 2019 से ही काफी अच्छा रहा है। 2019-20 संस्करण में उन्होंने 9 पारियों में 154 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 928 रन बनाए थे जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल है। इसके बाद उन्होंने 122 के ऊपर के औसत से 982 रन जड़े थे।
एबी डी विलियर्स ने आगे कहा कि, ‘सरफराज का बड़ा अच्छा फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड है और मुझे पूरी उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वो अपनी छाप जरूर छोड़ेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि रजत पाटीदार को भी मौका मिले।’