भारत ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। मेजबान टीम के लिए यह जीत बहुत जरूरी थी, क्योंकि वह पहला टेस्ट मैच हार चुकी थी। मुकाबले में टीम के कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं कुछ प्रमुख खिलाड़ी बेहतर खेल दिखाने में असफल रहे। इस आर्टिकल में तीन खिलाड़ी, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया और जो दो खिलाड़ी फ्लॉप रहे, उन पर विचार किया गया है।
5. फ्लॉप- रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
Rohit Sharma (Pic Source-X )
रोहित शर्मा विजाग टेस्ट की दोनों पारियों में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। पहली पारी में वह 14 रन बनाकर शोएब बशीर का शिकार बने तो, वहीं दूसरी पारी में 13 के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने एक खूबसूरत गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था। अब जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ेगी उनसे टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
4. फ्लॉप- केएस भरत (KS Bharat)
KS Bharat (Pic Source-Twitter)
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज अब तक टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी निराश किया। पहली पारी में सिर्फ 17 रन बना सके, जबकि दूसरी पारी में केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। वह अपने 7 मैचों की टेस्ट करियर में अब तक एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं।
3. स्टार- शुभमन गिल (Shubman Gill)
Shubman Gill (Photo Source: X/Twitter)
पहली पारी में जल्द आउट होने के बाद शुभमन गिल ने दूसरी पारी में जबरदस्त शतक लगाया। इस पारी से ना सिर्फ उन्हें आत्मविश्वास मिला, बल्कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भी राहत की सांस ली। गिल ने 147 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली।
2. स्टार- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
Jasprit Bumrah. (Image Source: BCCI X)
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/91 दर्ज किया। उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट, जबकि दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए। जब भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जरूरत पड़ी, उन्होंने बुमराह की ओर रुख किया और वह कप्तान की उम्मीद पर खरे उतरे।
1. स्टार- यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)
यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाते हुए अपनी छाप छोड़ी। शुरुआत में जायसवाल ने संभलकर खेला और फिर सेट होने के बाद अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया। यशस्वी ने अब तक दोनों टेस्ट मैचों में बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया है और आगे सीरीज में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।