Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच गुयाना के प्रोवीडेंस स्टेडियम में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच, कल 27 जून को खेला गया। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर, तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है।
मैच के बारे में आपको जानकारी दें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 बनाए। तो वहीं जब इंग्लैंड भारत से मिले इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह 16.4 ओवर में मात्र 103 रनों पर ऑलआउट हो गई।
टीम इंडिया की ओर से मैच में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, स्पिनल कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए।
साथ ही मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें रोहित कहते हुए नजर आ रहे हैं ऊपर डाले तो देता हूं ना। तो वहीं इसके बाद रोहित इंग्लिश स्पिनर लियम लिविंगस्टोन को अगली ही गेंद पर एक लंबा छक्का जड़ देते हैं।
देखें रोहित शर्मा की ये वायरल वीडियो
“Upar daale toh deta hu na”
Goes downtown next ball, Just a man fulfilling his promise 😂
pic.twitter.com/bQJw750nZ8— ` (@arrestpandya) June 28, 2024
तो वहीं अब इंग्लैंड को हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने जारी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। यह तीसरा मौका है जब भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले भारत साल 2007 और 2014 का भी फाइनल खेल चुका है।
लेकिन अब भारत का सामना जारी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका से होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच 29 जून, शनिवार को बारबडोस के ब्रिजटाउन स्थित कींग्सटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि क्या भारत फाइनल मैच को जीतकर, लंबे समय से चले आ रहे आईसीसी ट्राॅफी ना जीत पाने के सूखे को खत्म कर पाएगी या नहीं?