
England Cricket (Pic Source-X)
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीम इस वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेगी। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड टीम में 15 महीने के लंबे अंतराल के बाद अनुभवी बल्लेबाज जो रूट की वापसी हुई है।
जो रूट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है और सभी फॉर्मेट में उन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। जो रूट के आने से इंग्लैंड टीम और भी मजबूत हो गई है। इंग्लैंड टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि जो रूट इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने SA20 के इस सीजन में भी पार्ल रॉयल्स की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को कुछ मुकाबलों में जीत दिलाई थी।
भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम के कप्तानी जोस बटलर करते हुए नजर आएंगे। टीम की ओपनिंग बेन डकेट और फिल साल्ट करेंगे। यह दोनों ही बल्लेबाज वनडे सीरीज में काफी घातक साबित हो सकते हैं। नंबर तीन पर जो रूट को बल्लेबाजी करते हुए देखा जाएगा जबकि नंबर चार पर हैरी ब्रूक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
कप्तान जोस बटलर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। नंबर 6 पर शानदार ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन को बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है जबकि युवा खिलाड़ी जैकब बेथेल को भी प्लेइंग XI में शामिल किया गया। तेज गेंदबाजों की सूची में जोफ्रा आर्चर, Brydon Carse और साकिब महमूद को प्लेइंग XI में जगह मिली है। अनुभवी स्पिनर आदिल रशीद को भी अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा।
यह रही इंग्लैंड की प्लेइंग XI भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए:
For the first time since 2023… Joe Root is back in ODI colours 😍
Your England team to face India tomorrow 🔜 pic.twitter.com/M7AEPCPpxk
— England Cricket (@englandcricket) February 5, 2025
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

