IND vs ENG (Pic Source-Twitter)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवे टेस्ट मैच की शुरुआत 7 मार्च से हो रही है। यह मैच भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए काफी खास रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह दोनों ही खिलाड़ियों के लिए उनका 100वां टेस्ट होगा।
हालांकि इस टेस्ट से पहले जॉनी बेयरस्टो के सम्मान में इंग्लैंड फैंस ने एक Snowman बनाया। इस Snowman की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है। जॉनी बेयरस्टो 17वें इंग्लिश खिलाड़ी होंगे जो अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलेंगे।
The Barmy Army ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में इंग्लैंड के समर्थक Snowman बना रहे हैं। यह काफी बेहतरीन लग रहा है और उन्होंने इसको इंग्लैंड टेस्ट की जर्सी भी पहनाई। इंग्लैंड की बर्मी आर्मी ने इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘इन लोगों ने धर्मशाला में जॉनी बेयरस्टो का Snowman तैयार किया है।’
यह रही वीडियो:
These lads in Dharamshala have built Jonny Bairstow in snowman form to commemorate his 100th test 👏
See below for the end result ⬇️ pic.twitter.com/pTUyypE3a7
— England’s Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) March 6, 2024
जॉनी बेयरस्टो की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन इस सीरीज में इतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने आठ पारियों में 21.25 के औसत और 70.53 के स्ट्राइक रेट से 170 रन ही बनाए हैं। अभी तक उन्होंने इस सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है। 5 मैच की टेस्ट सीरीज में भारत 3-1 से आगे है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट को इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। हालांकि इसके बाद मेजबान भारत ने काफी अच्छी वापसी की और लगातार तीन टेस्ट जीते।
भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस सीरीज में काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है और अपनी छाप छोड़ी है। अब देखना यह होगा कि पांचवे टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो कैसी बल्लेबाजी करते हैं। तमाम फैंस की उन पर निगाहें होंगी। यही नहीं रविचंद्रन अश्विन भी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। उनके लिए भी यह टेस्ट काफी महत्वपूर्ण है।