
IND vs ENG (Pic Source-X)
इस समय टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला कोलकाता की ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम का यह फैसला सही साबित हुआ और इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट बिना खाता खोले आउट हो गए।
फिल साल्ट का विकेट भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने झटका। अर्शदीप सिंह ने मैच के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर फिल साल्ट को आउट किया। अर्शदीप सिंह ने फिल साल्ट को छोटी गेंद फेंकी। इंग्लिश बल्लेबाज इस गेंद को देख हैरान रह गए। उन्होंने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटकीपर संजू सैमसन के पास गई जिन्होंने इस कैच को अच्छी तरह से पूरा किया।
टीम इंडिया को पहले ही ओवर में बड़ी सफलता मिल गई है। अर्शदीप सिंह भी पहला विकेट लेने के बाद काफी उत्साहित नजर आए।
Arshdeep Singh First Break Through pic.twitter.com/mIxdpSAaH6
— Always Ravi (@alwaysRaviDhfrc) January 22, 2025
पहले टी20 में टीम इंडिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
टीम इंडिया की प्लेइंग XI की बात की जाए तो पहले मैच में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को ओपनिंग करते हुए देखा जाएगा जबकि नंबर तीन पर तिलक वर्मा बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। नंबर चार पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को खेलते हुए देखा जाएगा जबकि हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह नंबर 5 और नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे। नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में शामिल किया गया है। वो बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
इनके अलावा अक्षर पटेल, रवि बिश्नो,ई अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को भी पहले टी20 की टीम इंडिया में शामिल किया गया है। इंग्लैंड की बात की जाए तो भले ही उनका पहला विकेट जल्द गिर गया है लेकिन टीम के पास अभी भी कई धाकड़ बल्लेबाज है जो अपनी टीम को मैच में वापसी करवा सकते हैं।