R Ashwin (Image Source: X)
भारत इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेल रहा है। यह मुकाबला टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन के लिए काफी ज्यादा स्पेशल है। यह अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट मैच है जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच ने उन्हें स्पेशल कैप दी।
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट के लिए पहले दिन मैदान पर उतरने से पहले उनके साथी प्लेयर्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया फैंस भी इसका वीडियो और फोटो देखकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
💯 ✅
Ashwin getting a deserved guard of honour! 👏
📹 @MihirRavani#INDvENG pic.twitter.com/sVTPEFvJeU
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) March 7, 2024
हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 37 वर्षीय खिलाड़ी को उनकी पत्नी पृथ्वी नारायणन और उनकी दोनों बेटियों की मौजूदगी में 100वें टेस्ट के लिए स्पेशल कैप प्रदान की। 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद, अश्विन भारत के सबसे बड़े मैच विनर में से एक बनकर सामने आए हैं, खासकर भारत में। टेस्ट में एक शानदार गेंदबाज होने के साथ-साथ आर अश्विन एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल पांच शतक लगाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन के आंकड़े हैं शानदार
बता दें कि, भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के साथ राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, इशांत शर्मा, हरभजन सिंह, चेतेश्वर पुजारा और वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल हैं। अश्विन इस लिस्ट में जुड़ने वाले 14वें खिलाड़ी बन गए हैं।
वहीं टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के आंकड़े भी शानदार हैं। वह इस फॉर्मेट में अभी तक 507 विकेट ले चुके हैं। वह 100 के कम टेस्ट मैचों में 500 या उससे अधिक विकेट चटकाने वाले मात्र दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले ये कारनामा पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने किया था। अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक 35 पांच विकेट हॉल हैं।