IND vs ENG (Pic Source-Twitter)
इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 66 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। बता दें, यह सरफराज खान का डेब्यू मैच है और उन्होंने अपने पहले ही मैच की पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की।
हालांकि इस मैच में सरफराज खान रवींद्र जडेजा के एक गलत कॉल की वजह से रनआउट हो गए। दरअसल जब रवींद्र जडेजा 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने अपना शतक पूरा करने की जल्दबाजी में सरफराज खान को रनआउट कर दिया। सिर्फ सरफराज खान ही नहीं बल्कि रोहित शर्मा भी जडेजा की इस गलती से काफी नाखुश थे। इस रनआउट को लेकर अनिल कुंबले ने अपना पक्ष रखा है।
अनिल कुंबले भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर है। अनिल कुंबले के मुताबिक जडेजा जैसे ही नर्वस 90 पर पहुंचे वैसे ही वो घबरा गए। अनिल कुंबले ने जिओसिनेमा को बताया कि, ‘हां, सरफराज खान इस साझेदारी में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन जैसे ही जडेजा नर्वस 90 पर पहुंचे वो खुद थोड़ा घबरा गए। उन्हें अपने ही फैसले पर भरोसा नहीं था और यही वजह है कि सरफराज रनआउट हो गए। मैं अपने डेब्यू मैच में रनआउट की खराब किस्मत को सरफराज खान को पास करता हूं।’
सरफराज खान की अनिल कुंबले ने की जमकर प्रशंसा
अनिल कुंबले ने आगे कहा कि, ‘ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि यह सरफराज की पहली टेस्ट पारी है। हम सबको पता है कि युवा खिलाड़ी कितने टैलेंटेड है और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में स्पिनर्स के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की है। लेकिन टेस्ट स्तर में आपकी मानसिकता बहुत ही अलग होती है। उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की और लगातार बड़े शॉट्स खेले।
मार्क वुड ने सरफराज खान का इम्तिहान लिया और उन्हें कई छोटी गेंदे फेंकी। हालांकि सरफराज को पता था कि कब कौनसा शॉट खेलना है। उन्होंने स्ट्राइक भी काफी अच्छी तरह से रोटेट की। सरफराज खान ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और सभी का दिल जीत लिया।’