Jasprit Bumrah. (Image Source: BCCI X)
अगर वर्तमान भारतीय क्रिकेट की लीडरशिप की बात करें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम इसके इर्द-गिर्द घूमता हुआ नजर आता है। अपनी खतरनाक गेंदबाजी के साथ स्पीड, वैरिएशन और याॅर्कर गेंदबाजी के लिए मशहूर बुमराह इस समय भारतीय टीम के तीनों फाॅर्मेट में शानदार खिलाड़ी हैं।
तो वहीं इस समय रोहित शर्मा अपने करियर के लगभग अंतिम पड़ाव पर हैं और इस समय रोहित को टेस्ट टीम में रिप्लेस करने में जसप्रीत बुमराह सबसे आगे नजर आ रहे हैं। हालांकि, उन्हें केएल राहुल से थोड़ी बहुत अच्छी चुनौती मिल सकती हैं।
हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट यह बहुत की कम बार देखा गया है कि कोई तेज गेंदबाज टीम की कप्तानी कर रहा है। लेकिन इस समय यह काम ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस बखूबी कर रहे हैं। टीम ने उनकी कप्तानी में ना सिर्फ क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को भी अपने नाम किया है।
तो वहीं जब खेल के सबसे लंबे प्रारूप में कप्तानी को लेकर जसप्रीत बुमराह से सवाल किया गया तो उन्होंने एनडीटीवी के हवाले से कहा- वे (पैट कमिंस) ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं और अलग-अलग मैचों में खेलते हुए दिखते हैं।
यह कुछ ऐसा ही कि बहुत से तेज गेंदबाजों ने ऐसा नहीं किया है। लेकिन वह एक अच्छा उदाहरण हैं। तेज गेंदबाज चालाक होते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं। वे जानते हैं कि खेल में क्या कब और कैसे करना है।
साथ ही आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ एजबस्टन टेस्ट मैच में भारत की कमान संभाल चुके हैं। इस मैच में उन्होंने स्टुअर्ट ब्राॅड के एक ओवर में 35 रन जड़ एक अनोखा रिकाॅर्ड अपने नाम किया था। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें भारतीय टीम में उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। यहां पर यह उनकी लीडरशिप स्किल के अलावा गेंदबाजी की भी कड़ी परीक्षा होने वाली है?
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले इंग्लैंड को झटका, वीजा ना मिलने के कारण ये खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना