Sarfaraz Khan. (Image Source: BCCI)
इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम में सरफराज खान ने अपना टेस्ट डेब्यू किया।
बता दें, सरफराज खान का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में पिछले काफी समय से शानदार रहा है और इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
तीसरे टेस्ट में सरफराज खान ने अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया। क्रिकेट जगत के ऐसे कई लोग हैं जो इस बात से काफी कुछ है कि सरफराज खान को भी भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका मिला है। सरफराज खान इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने को देखेंगे और अपनी छाप भी छोड़ना चाहेंगे। हालांकि चौथे टेस्ट में सरफराज खान को प्लेइंग XI से बाहर किया जा सकता है। आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य कारण आखिर क्यों सरफराज खान हो सकते हैं चौथे टेस्ट की प्लेइंग XI से बाहर?
1- अगर केएल राहुल फिट हो गए तो सरफराज खान को प्लेइंग XI से बाहर किया जा सकता है
KL Rahul (Photo Source: X/Twitter)
भारतीय टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने अभी तक इस सीरीज में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। हालांकि चोटिल होने की वजह से केएल राहुल तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी केएल राहुल ने हिस्सा नहीं लिया था।
दोनों टीमों के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में केएल राहुल ने पहली पारी में 123 गेंदों में 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 22 रन बनाए थे। अगर चौथे टेस्ट के लिए केएल राहुल फिट हो जाते हैं तो सरफराज खान को इस मुकाबले ने बेंच करना पड़ सकता है।
2- अगर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे सरफराज खान
Sarfaraz Khan. (Image Source: BCCI)
सरफराज खान को इस तीसरे टेस्ट में काफी अच्छा मौका मिला है और वो खुद तीसरे टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे। युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है।
हालांकि उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव नहीं है और अगर सरफराज खान इस तीसरे टेस्ट में बड़ा स्कोर नहीं बना पाते हैं तो उन्हें चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया जाएगा। भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहेगी और टीम यही कोशिश करेगी कि इस टेस्ट सीरीज को वो अपने नाम करें।
3- रांची की पिच में स्पिनर्स को मिलेगी काफी मदद
Axar Patel. (Photo Source: Twitter)
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला रांची में खेला जाना है जहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम दो स्पिनर्स के साथ खेलने उतरी है। इस मैच में भारतीय टीम में स्पिनर्स के रूप में कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन है।
हालांकि चौथे टेस्ट में भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ खेलने उतर सकती है। इसका मतलब यह है कि चौथे टेस्ट में अक्षर पटेल या वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को मौका मिल सकता है। अगर सरफराज खान तीसरे टेस्ट में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए तो उन्हीं को हटाकर मेजबान तीसरे स्पिनर को टीम में शामिल कर सकता है। सरफराज खान भी इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहेंगे।