BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs ENG: अगर इंग्लिश टीम को पांचवा टेस्ट है जीतना तो यह तीन चीज़ें करनी है बेहद जरूरी

IND vs ENG: अगर इंग्लिश टीम को पांचवा टेस्ट है जीतना तो यह तीन चीज़ें करनी है बेहद जरूरी

IND vs ENG: अगर इंग्लिश टीम को पांचवा टेस्ट है जीतना तो यह तीन चीज़ें करनी है बेहद जरूरी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में शुरू हो रहा है। अभी तक इस इस सीरीज में भारत 3-1 से आगे है। भारतीय टीम की ओर से अभी तक सभी खिलाड़ियों ने इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

इंग्लैंड की बात की जाए तो हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी। हालांकि इसके बाद इंग्लिश टीम के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे। भले ही टेस्ट सीरीज भारत ने अपने नाम कर ली हो लेकिन अंतिम टेस्ट को इंग्लैंड जरूर अपने नाम करना चाहेगी।

आज हम आपको बताते हैं कि इंग्लैंड को पांचवे टेस्ट में भारत को हराने के लिए क्या तीन सही कदम उठाने जरूरी है?

1- लगातार भारत के ऊपर दबाव बनाना होगा

England Cricket team. (Photo Source: BCCI)

दूसरे, तीसरे और चौथे टेस्ट में ऐसा देखने को मिला था कि इंग्लैंड ने भारत के ऊपर दबाव बनाया था लेकिन उसके बावजूद मेजबान ने साझेदारी करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया था।

इंग्लैंड को अगर पांचवे टेस्ट को अपने नाम करना है तो उन्हें लगातार अंतराल में भारतीय टीम के विकेट लेने होंगे। यही नहीं इंग्लैंड को बल्लेबाजी से भी लगातार कड़ा प्रहार करना होगा। उन्हें आक्रामक क्रिकेट ना खेलते हुए धैर्य के साथ बल्लेबाजी करनी होगी।

2- इंग्लैंड के बड़े नाम के खिलाड़ियों को अब अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है

Joe Root (Image Credit- Twitter X)

इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के ऐसे कई बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप तो छोड़ी है लेकिन भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं। पांचवें टेस्ट में इन बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है।

जो रूट, कप्तान बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो को अब इस अंतिम टेस्ट में बड़ी पारी खेलना बेहद जरूरी है। यह तीनों ही बल्लेबाज अभी तक इस टेस्ट सीरीज में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए है।

3- जेम्स एंडरसन को भी गेंदबाजी से करना होगा बेहतरीन प्रदर्शन

James Anderson. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के स्पिनर्स ने इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और भारतीय टीम के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। जैक लीच की अनुपलब्धता में युवा स्पिनर टॉम हार्टले ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और चार टेस्ट में 20 विकेट अपने नाम किए हैं।

यही नहीं शोएब बशीर ने भी दो टेस्ट में 12 विकेट अपने नाम किए है जबकि रेहान अहमद ने तीन में 11 विकेट झटके हैं। हालांकि अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। उन्होंने तीन टेस्ट में सिर्फ आठ विकेट हासिल किए हैं। अंतिम टेस्ट में जेम्स एंडरसन को अच्छी गेंदबाजी करना बेहद जरूरी है। अब देखना यह है कि अनुभवी तेज गेंदबाज पांचवें टेस्ट में कैसी गेंदबाजी करते हैं?

Exit mobile version