BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs BAN: “Unlucky…”, कानपुर टेस्ट के प्लेइंग XI में भी कुलदीप यादव को नहीं मिली जगह, वसीम जाफर हुए निराश

Kuldeep Yadav (Photo Source: Getty Images)

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से गीन पार्क, कानपुर में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में एक भी बदलाव नहीं किया है, यानी वही सेम टीम है जो चेन्नई टेस्ट में थी।

टीम इंडिया कानपुर टेस्ट में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ उतरी है। स्पिनर कुलदीप यादव को एक बार फिर प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है, जिसे लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स समेत फैंस हैरान है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने दोनों टेस्ट मैचों के प्लेइंग 11 में कुलदीप को जगह न मिलने पर निराशा व्यक्त की है।

घरेलू मैदान पर खेलने के लिए कुलदीप को करना होगा और इंतजार

क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को मौका मिलेगा। क्योंकि यहां कि पिच पर स्पिनरों को मदद मिलती है और ये कुलदीप का होमग्राउंड भी है। हालांकि, मैनेजमेंट द्वारा एक बार फिर उन्हें नजरअंदाज किया गया है।

वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा,

वही टीम रखने के पीछे का तर्क समझ में आता है, फिर भी मैं कुलदीप यादव के लिए दुखी हुए बिना नहीं रह सकता। अपने घरेलू दर्शकों के सामने न खेल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Understand the logic behind keeping the same team still can’t help but feel for @imkuldeep18. Unlucky to be missing out on playing in front of his home crowd. #INDvBAN pic.twitter.com/qJhIO8TvpN

— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 27, 2024

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर). रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

कुलदीप यादव के प्लेइंग 11 से बाहर होने के बाद फैंस के रिएक्शन-

He could have got chance and he deserves to be in the playing 11 but it looks like the rain spoiled things for Kuldeep Yadav. Management would be thinking of going with 3 pacers and take advantage of the moisture on the pitch which could trouble batters

— Sports syncs (@moiz_sports) September 27, 2024

Sad to see Kuldeep missing on home turf

— Sudhir Badola | सुधीर बडोला (@sudhirbadola12) September 27, 2024

No Kuldeep Yadav. I was hoping the team would add a spinner here at Green Park and Kuldeep Yadav would finally get a chance to play at home. Alas! his wait grows longer and longer. I feel sad for the guy. 😞#INDvsBAN

— Kriti Sharma (@Kriti_Sharma01) September 27, 2024

What kind of fear was haunting the Indian captain that Kuldeep Yadav was not given a chance to play in his own home ground? #INDvsBAN #Kuldeepyadav #RohitSharma pic.twitter.com/Pe34HUMaVX

— Deepak singh (@Deepaks16615035) September 27, 2024

No Match Yet For Kuldeep Yadav At Kanpur, His Wait Gets Longer To Debut At Home 💔 pic.twitter.com/SuQVcwSDj6

— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) September 27, 2024

Exit mobile version