BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs BAN: “Champion’s Approach दिखाया…”, कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ में संजय मांजरेकर का बयान

Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal & Sanjay Manjrekar (Photo Source: Getty Images)

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 27 सितंबर से ग्रीन पार्क, कानपुर में खेला जा रहा है। बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते दो दिनों का खेल रद्द कर दिया गया था। इस मैच को टीम इंडिया ने फिर चौथे दिन अपने आक्रामक खेल से रोमांचक बना दिया।

चौथे दिन बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 233 रनों पर सिमट गई। इसके बाद फिर रोहित शर्मा एंड कंपनी पहली पारी में टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी करती हुई नजर आई। भारत ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50,100, 200 और 250 रन बनाकर इतिहास रचा। भारत ने 34.4 ओवरों में 285/9 पर पारी घोषित कर दी।

यशस्वी जायसवाल (72), शुभमन गिल (39), विराट कोहली (47) और केएल राहुल (68) ने विस्फोटक पारियां खेली। इस बीच, पूर्व भारतीय खिलाड़ी व क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर चौथे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की मानसिकता की जमकर सराहना कर रहे हैं। मांजरेकर ने भारतीय बल्लेबाजी तारीफ की और इसे टीम का चैंपियन अप्रोच बताया।

रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर संजय मांजरेकर ने बोली खास बात

क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने ESPNcricinfo पर बात करते हुए कहा,

यह वह विरासत है जो रोहित शर्मा कप्तान के रूप में अपने पीछे छोड़ जाएंगे। वह ऐसा ही सोचते हैं। एक मजबूत टीम, जो दुनिया की टॉप-2 टीमों में से एक है, उन्होंने चैंपियन अप्रोच दिखाया, यह महसूस करते हुए कि बहुत समय बर्बाद हो गया है। और वह उदाहरण के तौर पर नेतृत्व करते हैं, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने 50 ओवर के वर्ल्ड कप में किया था। तो, रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट में अपने योगदान के रूप में यही छोड़ जाएंगे।

वह अपना विकेट दांव पर लगाकर खुश थे- मांजरेकर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम को खुद से ऊपर रखा, वह तेजी से रन बनाने के लिए अपना विकेट दांव पर लगाने के लिए तैयार थे। संजय मांजरेकर रोहित शर्मा के अप्रोच से काफी ज्यादा प्रसन्न हैं।

आप सिर्फ टीम के लिए कुछ करते हैं और जीतने के लिए खेलते हैं। वह इस प्रक्रिया में कोई परेशानी नहीं उठाते, जैसे 50 ओवर के वर्ल्ड कप में… उन्होंने बड़ा शतक नहीं बनाया। यहां तक कि यहां भी, वह अपना विकेट दांव पर लगाकर खुश थे और अचानक हमारे पास एक ऐसा टेस्ट मैच है जिसे भारत जीत सकता है। आपको इसके लिए रोहित शर्मा की सराहना करनी होगी।

Exit mobile version