Indian Asian Team (Photo Source: X/Twitter)
India vs Bangladesh: एशियन गेम्स 2023 का सेमीफाइनल-1 मुकाबला भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच 6 अक्टूबर को खेला गया। भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन ही बना पाई।
भारत (India) ने 9.2 ओवरों में ही ऋतुराज गायकवाड़ के नाबाद (40 रन) और तिलक वर्मा के (55 रन) के बल पर 9 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ टीम इंडिया एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में पहुंच गई है।
India vs Bangladesh: साई किशोर और सुंदर ने की शानदार गेंदबाजी
भारत (India) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को पहला झटका पांचवें ओवर में लगा। जब महमुदुल हसन जॉय (5 रन) पर साई किशोर के हाथों आउट हो गए। बांग्लादेश ने 45 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। बांग्लादेश के लिए जाकिर अली ने (24 रन) और मोहम्मद परवेज होसेन ने (23 रन) की पारी खेली। भारत के लिए साई किशोर ने 4 ओवर में 12 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किया।
साई किशोर ने मोहम्मद परवेज होसेन, अफिफ होसेन (7 रन), और शाहदात होसेन को (5 रन) पर आउट किया। वाशिंगटन सुंदर ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। वाशिंगटन सुंदर ने बांग्लादेशी कप्तान सैफ हसन को (1 रन) और जाकिर हसन को शून्य पर पवेलियन भेजा। इनके अलावा अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।
तिलक वर्मा ने 25 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
बांग्लादेश के खिलाफ 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को झटका पहले ही ओवर में लगा। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल रिपन मंडल के हाथों शून्य पर पवेलियन लौट गए। लेकिन उसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा के बीच 97 रनों की साझेदारी दूसरे विकेट और मैच जीतने के लिए हुई। ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 40 रनों की नाबाद पारी खेली। तिलक वर्मा ने 26 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 55 रनों की पारी खेली।