KL Rahul (Photo Source: X/Twitter)
इस साल की शुरुआत में घरेलू क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी की पहचान रखने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर, भारतीय टीम मैनेजमेंट को प्रभावित करने में सफल रहे थे। 26 वर्षीय सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 3 टेस्ट मैचों में 50 से ज्यादा की औसत से कुल 200 रन बनाए थे।
यही एक कारण रहा कि वह भारत की बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे। हालांकि, अब खबर आ रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में, सरफराज खान की जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में वरीयता दी जा सकती है। इसको लेकर हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सीनियर सोर्स ने बड़ा बयान भी दिया है।
बीसीसीआई सोर्स ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में द वायर के साथ एक इंटरव्यू में बीसीसीआई के एक सीनियर सोर्स ने कहा- बाहर के लोगों को यह समझ में नहीं आता कि एक टीम कैसे काम करती है और क्या सिस्टम मौजूद हैं। अपने आखिरी तीन टेस्ट मैचों में, केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका में शतक बनाया, जो हाल के दिनों में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारियों में से एक है और चोट से पहले उन्होंने हैदराबाद में जो आखिरी टेस्ट खेला था, उसमें उन्होंने 86 रन बनाए थे।
उन्हें टीम से बाहर नहीं किया गया था, बल्कि वे चोटिल हो गए थे। लेकिन अब वे फिट और उपलब्ध हैं। उन्होंने दिलीप ट्राॅफी में अर्धशतक बनाया है, और उन्हें समय मिला, तो उन्होंने स्टार्ट किया।
सोर्स ने आगे कहा- सरफराज खान ने सब कुछ ठीक किया है, लेकिन अगर उन्हें इंजरी होती है तो वह टीम से बाहर चले जाएंगे, लेकिन राहुल का अनुभव अपूर्णीय है। और टीम मैनेजमेंट सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्हें देख रहा है, जहां अनुभव मायने रखता है।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।