
Virat Kohli (Source X)
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार, 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जा रहा है। बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिस पर टीम सफल होती हुई नजर आ रही है।
टीम इंडिया ने पहले सेशन के दौरान मात्र 34 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का विकेट गंवा दिया। विराट कोहली हसन महमूद के खिलाफ 6 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विराट ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन आउटसाइड एज लगा और गेंद विकेटकीपर लिटन दास के हाथों में चली गई।
वो उस एरिया में पहले भी आउट हो चुके हैं- तमीम इकबाल
पूर्व बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल जो IND vs BAN मैच में कमेंट्री कर रह रहे हैं, उन्होंने विराट कोहली के विकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि विराट जिस तरीके से आउट हुए हैं उसने बांग्लादेशी एनालिस्ट को जादूगर बना दिया है।
तमीम इकबाल ने स्पोर्ट्स18 पर मैच के लंच ब्रेक के दौरान कहा,
विराट कुछ समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, इसलिए वह गेंद को महसूस करके वापसी करना चाहते हैं। यह सबके साथ होता है, हम सभी ने खेल खेला है। हम समझते हैं कि, कई बार, आप गेंद को महसूस करना चाहते हैं। और मुझे लगता है कि जिस एरिया में वह आउट हुए, वह कई बार आउट हुए हैं। यह एक ऐसा आउट था जो एनालिस्ट को जादूगर जैसा दिखा रहा है। यह निश्चित रूप से एक बहुत ही प्लान डिलीवरी थी, और विराट इसके झांसे में आ गए।
पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने तमीम इकबाल की बातों पर सहमति जताते हुए कहा कि लंबे ब्रेक के बाद बल्लेबाज उन गेंदों का पीछा करने लगते हैं जिन्हें वे अन्यथा छोड़ देते हैं। पटेल ने इस बात पर जोर दिया कि ये चीजें बड़े बल्लेबाजों के साथ भी होती हैं, उन्होंने कोहली को सपोर्ट किया कि वे दूसरी पारी में एक अच्छे प्लान के साथ मैदान पर आएंगे।