ICC World Cup 2023, IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 17वां मैच आज 19 अक्टूबर को पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 257 रनों का लक्ष्य रखा है।
तो वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लग गया है। बता दें कि हिटमैन मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 13वें ओवर की हसन महमूद द्वारा फेंकी चौथी शाॅर्ट गेंद पर रोहित पुल शाॅट खेलते हुए डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर आउट हो जाते हैं। रोहित 40 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए।
दूसरी ओर, आपको मैच का हाल बताएं तो भारत ने खबर लिखे जाने तक 17 ओवर बाद 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय शुभमन गिल 47* और विराट कोहली 25* रन बनाकर मौजूद हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश, वर्ल्ड कप मैच- 19, पहली पारी का हाल:
तो वहीं आपको इस मैच के बारे में विस्तार से जानकारी दें तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 66 तो तंजिद हसन ने 51 रनों की शानदार पारी खेली, तो महमूदुल्लाह ने 46 रनों का योगदान दिया।
दूसरी ओर, भारत की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर व कुलदीप यादव भी 1-1 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि भारत इस टारगेट को कितने ओवर में हासिल कर पाती है?