Team India (Photo Source: X/Twitter)
Ravindra Jadeja: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 19 अक्टूबर का महामुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में खेला गया। टीम इंडिया ने जिसमें 7 विकेट से जीत दर्ज की, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम इंडिया ने शुभमन गिल के 53 रन और विराट कोहली के नाबाद 103 रन की पारी के बल पर जीत दर्ज की। बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने टूर्नामेंट की लगातार चौथी जीत हासिल की है। भारत के जीत के बाद आखिरकार वो पल आ ही गया है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था।
फैंस को हर मैच के बाद इंतजार रहता है किस खिलाड़ी को बेस्ट फील्डर का मेडल मिलेगा। भारत के जीत के बाद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों की ऐसी बॉन्डिंग देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं।
Ravindra Jadeja ने जीता बेस्ट फील्डर का खिताब
मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा था। फील्डिंग कोच टी दिलीप एक के बाद एक मैदान में खिलाड़ियों के शानदार फील्डिंग की तारीफ करते हुए नजर आए। मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल ने एक हाथ से कैच पकड़ कर मेहदी हसन मिराज को पवेलियन भेजा था। वहीं फिर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने स्क्वॉयर लेग पर तैनात होकर कूदकर लाजवाब कैच पकड़ मुश्फिकुर रहीम को पवेलियन भेजा था।
आपको बता दें कैच लेने के बाद जड्डू ने फील्डिंग कोच की ओर इशारा भी किया था कि मेडल उन्हें ही मिलना चाहिए। ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों की तारीफ करने के बाद टी दिलीप ने जिस अंदाज से बेस्ट फील्डर के नाम की घोषणा की उसे देखकर सब दंग रह गए। टी दिलीप ने कहा कि हम बेस्ट फील्डर का मेडल उसे देंगे जो मैदान में लगे बड़े स्क्रीन पर दिख रहा है। जिसके बाद सारे खिलाड़ी बड़े स्क्रीन की ओर देखते हैं जिसमें रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की तस्वीर और वीडियो नजर आया।
A grand win 🇮🇳
A grand Medal Ceremony 🏅
A celebration of “Giant” proportions 🔝
This time the Dressing room BTS went beyond the boundary – quite literally 😉
The moment you’ve all been waiting for is here 🎬 – By @28anand#TeamIndia #INDvBAN
WATCH 🎥🔽
— BCCI (@BCCI) October 20, 2023
ऐसा नजारा देख सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा उत्साहित हो गए थे, जिसके बाद सभी जड्डू को बधाई देते हुए नजर आए। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने केएल राहुल से कहा कि वह यह मेडल रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को पहनाए। मेडल पहनने के बाद जड्डू ने फील्डिंग कोच को फिर वो मेडल पहना दिया। जिसके बाद दोनों तस्वीरें खींचवाते हुए नजर आए। ड्रेसिंग रूम का यह खास मोमेंट इस वक्त फैंस के बीच काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।