भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने खतरनाक गेंदबाजी की, उन्होंने 14 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए। मयंक यादव, हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये मयंक का डेब्यू मैच था। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया साथ ही एक मेडन ओवर भी फेंका।

कब है भारत vs बांग्लादेश दूसरा टी20 मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है तो वह सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी।