BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs BAN: दूसरे टी20 से पहले मस्ती मोड में नजर आए सूर्यकुमार यादव, मोर्ने मोर्केल को हिंदी सिखाने की भी कर रहे थे कोशिश

IND vs BAN: दूसरे टी20 से पहले मस्ती मोड में नजर आए सूर्यकुमार यादव, मोर्ने मोर्केल को हिंदी सिखाने की भी कर रहे थे कोशिश

IND vs BAN: दूसरे टी20 से पहले मस्ती मोड में नजर आए सूर्यकुमार यादव, मोर्ने मोर्केल को हिंदी सिखाने की भी कर रहे थे कोशिश

Suryakumar Yadav and Morne Morkel (Pic Source-X)

आज यानी 9 अक्टूबर को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमें आगामी मैच के लिए जमकर अभ्यास कर रही है।

इसी के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल जो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज भी रह चुके हैं उन्हें हिंदी बोलना सिखा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव ने मोर्ने मोर्केल से कहा कि, ‘क्या हुआ, कुछ बोलो।’ इस पर मोर्ने मोर्केल ने कोई जवाब नहीं दिया और मजाक में कहा की फुटेज को काट दीजिए।

यही नहीं सूर्यकुमार यादव को ट्रेनिंग के दौरान कई बेहतरीन शॉट्स भी खेलते हुए देखा गया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अभी तक टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

यह रही वीडियो:

बता दें कि, इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था। पहले मैच में मेजबान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो उन्होंने पहले टी20 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी।

अब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी20 को भी टीम इंडिया अपने नाम जरुर करना चाहेगी। दूसरे मैच में भी सूर्यकुमार यादव अपनी टीम की ओर से आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए मैच विनिंग पारी खेलना चाहेंगे। वहीं, बांग्लादेश की बात की जाए तो अगर उन्हें इस टी20 सीरीज में बने रहना है तो यह दूसरा मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। फिलहाल तीन मैच की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। अब देखना यह है कि इस दूसरे टी20 को कौनसी टीम अपने नाम करती है?

Exit mobile version