वर्ल्ड के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत के स्पिन आक्रमण का नेतृत्व करेंगे। यह सीरीज गुरुवार (19 सितंबर) से शुरू होने वाली है। सीरीज का पहला मैच अश्विन के घरेलू मैदान, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला है और कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम 27 सितंबर से दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा।
अश्विन, जो इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ भारत में खेली गई आखिरी टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में समाप्त हुए थे, वो फिर से भारत के लिए इन मुकाबलों में महत्वपूर्ण प्लेयर होंगे। महान क्रिकेटर, जो आज, मंगलवार (17 सितंबर) को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं, वो आगामी दो मैचों की इस सीरीज में गेंदबाजी के कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
IND vs BAN टेस्ट में सबसे अधिक विकेट
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में अश्विन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए सिर्फ 9 विकेट की जरूरत है। उन्होंने अभी तक बांग्लदेश के खिलाफ 6 टेस्ट में 23 विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन इस मामले में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ने की दहलीज पर हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 31 विकेट झटके हैं।
भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट
अश्विन के पास भारतीय सरजमीं पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका है। उन्हें इस मामले में दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले से आगे निकालने के लिए 22 विकेट की जरूरत है। कुंबले ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट में 476 विकेट अपने नाम किए। बता दें कि कुंबले (619) भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
WTC 2023-25 में सर्वाधिक विकेट
अश्विन WTC के मौजूदा चक्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड उस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं, जिनके नाम 51 विकेट मौजूद हैं। अश्विन को WTC 2023-25 में हेजलवुड से आगे निकलने के लिए सिर्फ 10 विकेट की जरूरत है।
WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट
अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच सकते हैं। भारतीय स्पिनर को ऐसा करने के लिए 14 विकेट और लेने होंगे। WTC में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन के नाम दर्ज है। लियोन ने 43 टेस्ट में 187 जबकि अश्विन ने 35 मैचों में 174 विकेट ले चुके हैं। अष्विन आसानी से इस लिस्ट में नाथन लियोन से आगे निकल सकते हैं।