Skip to main content

ताजा खबर

IND vs BAN: जो उपलब्धि दुनिया का कोई भी खिलाड़ी अपने नाम नहीं कर पाया उसे रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किया

Ravi Ashwin (Pic Source-X)

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। उन्होंने पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से 133 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 113 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान बांग्लादेश के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।

अपनी इस पारी के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने खास उपलब्धि अपने नाम की है। रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट के इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 20 से ज्यादा अर्धशतक जड़े और साथ ही उन्होंने 30 से ज्यादा 5 विकेट हॉल लिए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि और किसी भी खिलाड़ी ने अपने नाम नहीं की है। यही नहीं रविचंद्रन अश्विन ने नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 4 टेस्ट शतक जड़े हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी डेनियल वेटोरी ने नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की ओर से पांच टेस्ट शतक जड़े हैं।

रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में भी कमाल की बल्लेबाजी की और तमाम फैंस का दिल जीत लिया। यह पारी इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण थी क्योंकि भारतीय टीम की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ इतनी अच्छी नहीं हुई थी। कप्तान रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि शुभमन गिल बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए थे। विराट कोहली ने छह रन बनाए थे।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 376 रन बनाए हैं

बता दें कि, भले ही भारत ने इस मैच में शुरुआत अच्छी ना कि हो लेकिन उन्होंने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 376 रन बनाए हैं। टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा ने 86 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 39 रनों का योगदान दिया। यशस्वी जायसवाल ने भी मेजबान की ओर से जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 56 रनों की पारी खेली। आकाशदीप ने 17 रन बनाए जबकि केएल राहुल 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने 5 विकेट झटके जबकि तस्कीन अहमद ने तीन विकेट अपने नाम किए। नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट हासिल किया।

আরো ताजा खबर

आयरलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया अपना नाम

Smriti Mandhana (Photo Source: Getty Images)भारतीय महिला टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।...

विजय हजारे टूर्नामेंट नारायण जगदीशन ने राजस्थान के खिलाफ एक ओवर में ठोके 29 रन, देखें वायरल वीडियो

N Jagadeesan (Image Credit- Twitter X)Vijay Hazare Trophy 2024-25: जारी विजय हजारे टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। 11 जनवरी से 8 टीमों के बीच क्वार्टरफाइनल मैच...

पाकिस्तान के इन चार पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को पीसीबी Hall of Fame में किया गया शामिल, जानें इन खिलाड़ियों के बारे में?

PCB (Image Credit- Twitter)हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चार पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को पीसीबी Hall of Fame में शामिल किया है। इन हाल...

प्रतीका रावल की धुआंधार पारी की वजह से टीम इंडिया ने पहले वनडे में आयरलैंड को दी मात

Pratika Rawal (Pic Source-X)राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की। पहले वनडे...