BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs BAN: चेन्नई में ऋषभ पंत ने लहराया अपना परचम, अपनी टीम के लिए शतक जड़ इस शानदार उपलब्धि को भी किया अपने नाम

Rishabh Pant (Pic Source-X)

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के खेल के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बहुमूल्य शतक जड़ा। उन्होंने इस मुकाबले में 128 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रनों की आक्रामक पारी खेली। यही नहीं ऋषभ पंत में शुभमन गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 167 रन जोड़े।

अपनी इस पारी के दौरान ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। तमाम फैंस भी ऋषभ पंत की इस बल्लेबाजी को देख काफी खुश हुए। ऋषभ पंत ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन वापसी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया है।

इस मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत ने 39 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भी भारतीय टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने 67 रन पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। हालांकि इसके बाद ऋषभ पंत ने शुभमन गिल के साथ काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की। यही नहीं इस शतक को बनाने के बाद ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले Designated विकेटकीपर बन चुके हैं।

उन्होंने अभी तक 58 पारी में 6 शतक जड़ दिए है। ऋषभ पंत ने अपने गुरु महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है जिन्होंने यह उपलब्धि 144 पारी में अपने नाम की थी। भारत के दूसरी पारी के 55वें ओवर में ऋषभ पंत ने शाकिब अल हसन की गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया।

सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने ऋषभ पंत के शतक की जमकर प्रशंसा की:

India vs Bangladesh 1st Test 2024, Day 3: Rishabh Pant Departs After a Marvelous Century as Bangladesh Finally Break the Partnership – India 234/4 in 55.3 Overs, Lead by 461 Runs.#Cricket #RishabhPant #INDvBAN #TestCricket #ChennaiTest #Chepauk pic.twitter.com/xWGCeFtGK0

— CRIC INSAAN 🇮🇳 (@CRICINSAAN) September 21, 2024

WELL PLAYED, PANT…!!!!

109 runs from just 128 balls including 13 fours & 4 sixes, A knock to remember forever, Welcome back, Pant. 👊#RishabhPant #indvsbangladesh #TestCricket pic.twitter.com/qjh2N2tLvM

— Rocky Yadav (@ImRockyYadav) September 21, 2024

CENTURY! Rishabh Pant brings up his ton! What a knock! Pant, you’re on fire! #RishabhPant #Century #TeamIndia #CricketTwitter #ShubmanGill #RohitSharma #indvsbangladesh #INDvBAN https://t.co/ASPJ5O0BHB pic.twitter.com/o3P1LY601O

— BatNBall (@BatNStumps) September 21, 2024

🚨Rishabh Pant did not give up even after his accident and took care of his fitness and today he scored a brilliant century against Bangladesh.👈

Indian team fan like this post।❤️

CHAK de India ✅#RishabhPant !CricketTwitter! #ShubmanGill !INDvBAN pic.twitter.com/SQqOkHSwT3

— Mukesh Bangra (चौधरी) (@MukeshBangra12) September 21, 2024

टेस्ट इतिहास में 4 या अधिक छक्कों वाली सर्वाधिक पारी

11: एडम गिलक्रिस्ट
08: ऋषभ पंत*
08: क्रिस गेल
08: एमएस धोनी #INDvBAN #BANvsIND #RishabhPant

— 👑 𝐊𝐈𝐍𝐆 𝐊OH𝐋𝐈 👑 (@annil555) September 21, 2024

What an entertaining 💯 from the master! @RishabhPant17 👌👌Mind u he’s playing test cricket after 20 months! THE BEST TEST WK BATTER INDIA HAS EVER PRODUCED! No one is even close to him! 😎 #RishabhPant #Pant #BANvIND pic.twitter.com/xUjyr04I6o

— Nitin Kanojia (@nitinkashyap28) September 21, 2024

ऋषभ पंत his 6th Test century in Test Cricket just 124 balls, #RishabhPant #INDvBAN #Tests pic.twitter.com/RHToCUGScz

— Ꭺ𝗯ɗ𐌵𝔩𝚛𝗮ɦꜞ𝕞 (@Rahim_024) September 21, 2024

 

The Greatest Comeback ❣️😎…#RishabhPant #ipoallotment #BCCI#indvsbangladesh #IPO #INDvsBAN pic.twitter.com/c5JJKHdCOE

— 𝔸𝕁𝔸𝕐 𝕁𝔸ℕ𝔾𝕀𝔻 (@iamajayjangirr) September 21, 2024

ऋषभ पंत की सेंचुरी –

इन्होंने 634 दिनो के बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन इनकी वापसी बेहद शानदार है
🫡💫🇮🇳#RishabhPant pic.twitter.com/LI2SRJPU54

— Abhishek Yadav (@AbhiYadav1176) September 21, 2024

#BreakingNews :–
कमाल का बंदा है यार यह ऋषभ पंत।
लगभग 600+ दिन बाद Test Cricket खेल रहा है फिर भी
बांग्लादेशियों को अपने अनुसार खड़े करके धो रहा है
मतलब यही की उनको बोलकर के उनकी ले रहा है🤣🤣🤣#RishabhPant #INDvBAN #Tests pic.twitter.com/3jnQmXLluA

— Mukesh Choudhary 🕊️😊🌹 (@Padra_M2410) September 21, 2024

Rishabh Pant scores his 6th Century in Test Cricket

He was playing the test match after 632 days .

GOAT is back #INDvBAN #IndVsBan#RishabhPant #RishabhPant pic.twitter.com/mvMTBQ1HtW

— Dayal Ram Gurjar (@DayalRamGurjar0) September 21, 2024

इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 376 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 149 रन पर ऑलआउट हो गया।

जहां एक तरफ मेजबान की ओर से पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने शतकीय पारी खेली थी वहीं दूसरी ओर दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने घातक बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के ऊपर दबाव बना दिया है।

Exit mobile version