
IND vs BAN (Photo Source: X)
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो शुरुआत में थोड़ा अजीब जरूर लगा लेकिन बाद में उनके तेज गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करके दिखाया। बांग्लादेश ने पहले दिन के शुरुआती एक घंटे में ही भारत के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।
IND vs BAN: विराट, रोहित और शुभमन हुए फेल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में 14 के स्कोर पर लगा। हिटमैन 6 के निजी स्कोर पर हसन का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल पाए और हसन का दूसरा शिकार बने। गिल का विकेट 28 के स्कोर पर गिरा। हसन ने अपने पहले स्पेल में विराट कोहली के रूप में तीसरा शिकार 34 के स्कोर पर किया, कोहली 6 रन बनाकर आउट हुए।
IND vs BAN: पंत और यशस्वी को करनी होगी बड़ी साझेदारी
34 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारत की टीम इस वक्त बड़ी मुसीबत में दिख रही है। यहां से उनको बड़ा स्कोर बनाने के लिए अच्छी साझेदारी की जरूरत है। इस वक्त क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत मौजूद हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया यही चाहेगी कि इन दोनों बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी हो। आपको बता दें कि, ऋषभ पंत 634 दिनों के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। कार एक्सीडेंट की वजह से वो कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे थे और अब उन्होंने टेस्ट मैच में वापसी की है।
पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
इंडिया प्लेइंग XI- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश प्लेइंग XI- शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

