BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs BAN: क्या तीसरे टी-20 मैच से बाहर होंगे सैमसन? SKY इन प्लेयर्स को दे सकते हैं मौका…..

IND vs BAN क्या तीसरे टी-20 मैच से बाहर होंगे सैमसन SKY इन प्लेयर्स को दे सकते हैं मौका

IND vs BAN क्या तीसरे टी-20 मैच से बाहर होंगे सैमसन SKY इन प्लेयर्स को दे सकते हैं मौका

IND vs BAN (Photo Source: Getty Images)

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। सीरीज का तीसरा मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। खेले गए दो मैचों की बात करें तो वहां टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हए दोनों मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। अब भारत की नजरें मेहमानों का सूपड़ा साफ करने पर होगी।

चूंकि भारत सीरीज अपने नाम कर चुका है तो ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। ऐसे में तीसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI में क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं, वो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन को बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का मौका मिला, मगर वो अभी तक इसका फायदा नहीं उठा पाए हैं। पहले टी20 में वह 19 गेंदों में 29 तो दूसरे मैच में 7 गेंदों में10 रन बनाकर आउट हुए। पहले टी20 में उन्हें अच्छी शुरुआत तो मिली, मगर वह उसे बड़ी पारी में तबदील नहीं कर पाए तो वहीं दूसरे टी20 में वह जल्दी अपना विकेट खो बैठे। लगातार दो बार फेल होने के बाद अब सैमसन को तीसरा मौका मिलेगा या नहीं यह सवाल सभी के मन में है।

संजू सैमसन को अगर टीम से बाहर किया जाता है तो किसी विकेटकीपर को ही प्लेइंग XI में मौका मिलेगा, ऐसे में बेंच पर सिर्फ जितेश शर्मा ही दिखाई देते हैं। जितेश ने भारत के लिए अभी तक 9 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 7 पारियों में 100 रन बनाए हैं। अक्टूबर 2023 में उन्होंने भारत के लिए पहला टी20 खेला था, मगर तब से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। उन्होंने आखिरी टी20 इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI:

अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा/संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, मयंक यादव

Exit mobile version