Kanpur Test (Pic Source-X)
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हालांकि, बारिश की वजह से खेल के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही फेंकें जा सके, जिसमें बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 107 रन बनाए। बारिश की वजह से खेल के दूसरे दिन भी अभी तक एक भी गेंद नहीं फेंकी गई है। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि दूसरे दिन के खेल का पहला सेशन बारिश की वजह से खत्म होने के बाद दोनों ही टीमें अपनी-अपनी टीम बसों में बैठकर वापस होटल चली गई हैं।
कानपुर में इस समय काफी तेज बारिश हो रही है और दूसरे दिन भी खेल होना मुश्किल नजर आ रहा है। यही वजह है कि अब दोनों ही टीमें अपने-अपने होटल वापस लौट चुकी हैं।
दूसरे टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और जाकिर हसन बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए थे। शादमान इस्लाम ने 24 रन बनाए, जबकि कप्तान नजमुल हसन शांतो 31 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अभी तक इस मैच में आकाश दीप ने दो विकेट झटके हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट अपने नाम किया है। बांग्लादेश ने फिलहाल 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए हैं।
दो मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है
बता दें कि, इन दोनों टीमों के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट खेला गया था, जिसको टीम इंडिया ने 280 रनों से अपने नाम किया था। मेजबान की ओर से पहले टेस्ट में सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी अपनी छाप पहले टेस्ट में छोड़ी थी। इस जीत के साथ सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।
वहीं इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। हालांकि, अभी तक इस टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही है। टीम इंडिया की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। यही नहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टीम इंडिया पहले पायदान पर है।