Steve Smith Glenn Maxwell Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X/Twitter)
Yashasvi Jaiswal, IND vs AUS 2nd T20I: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के समापन के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 26 नवंबर को तिरूवनंतपुरम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
लेकिन यह फैसला उन पर ही उलटा पड़ गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बोर्ड पर लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मुसीबत में नजर आ रही है। स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं।
Yashasvi Jaiswal ने पकड़े दो शानदार कैच
भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहला विकेट मैथ्यू शॉर्ट के रूप में गंवाया था। मैथ्यू शॉर्ट रवि बिश्नोई के शिकार बन (19 रन) पर विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद पांचवें ओवर में रवि बिश्नोई ने पिछले मैच में शतक जड़ने वाले जोश इंगलिस को (2 रन) पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
जिसके बाद ग्लेन मैक्सवेल के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी। लेकिन छठे ओवर में अक्षर पटेल की शानदार गेंद और लॉन्ग-ऑन पर तैनात यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शानदार कैच के चलते मैक्सवेल (12 रन) पर विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद फिर 8वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया।
यह भी पढ़े- दूसरे टी-20 मैच में रवि बिश्नोई ने भारत को दिलाई पहली सफलता, मैथ्यू शॉर्ट एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम
स्टीव स्मिथ ने ओवर की दूसरी गेंद पर पुल करने का प्रयास किया, लेकिन डीप-स्कावयर लेग पर तैनात यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भाग कर डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपक लिया। स्टीव स्मिथ 16 गेंदों में 19 रन की पारी खेल पाए। ऑस्ट्रेलिया ने 58 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए है।