BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IND vs AUS: WTC फाइनल के लिए ICC ने किया दोनों टीमों का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

#image_title

Team India (Photo Source: Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा। बता दें यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा। इस मुकाबले को लेकर ICC ने दोनों स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसमें टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल की एंट्री हुई है।

वहीं 12 जून को रिज़र्व डे के तौर पर रखा गया। इसके साथ ही हाल ही में WTC फाइनल में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए प्राइज मनी की भी घोषणा कर दी गई है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है।

ऋतुराज गायकवाड़ की जगह यशस्वी जायसवाल की हुई टीम इंडिया में एंट्री 

बता दें भारतीय टेस्ट टीम में पहले ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया गया था लेकिन उनकी शादी के कारण वह इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में उनकी जगह टीम में राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को WTC टीम में स्टैंड बाय ओपनर के रूप में जगह मिली  है। दरअसल उन्होंने आईपीएल के 16 वें सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

यशस्वी जायसवाल के अभी के फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है। बता दें BCCI ने ऋतुराज गायकवाड़ को स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर टीम में जगह मिला था लेकिन उनकी जगह अब यशस्वी जायसवाल ने ली है। वहीं शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा आईपीएल फाइनल के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

बता दें ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम ने मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ को रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है। साथ ही टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव को रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर रखा है।

WTC Final के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार।

WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख़्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी,  मिचेल स्टार्क।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ।

Exit mobile version