IND vs AUS (Photo Source X/Twitter)
IND vs AUS, Weather & Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 राउंड में 24 जून के दिन का दूसरा महामुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डैरेन सेमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लुसिया में रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा।
टीम इंडिया ने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 50 रनों से जीत दर्ज की थी। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई थी।
वहीं ऑस्ट्रेलिया को पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 21 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। अफगानी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवरों में 127 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
सुपर-8 राउंड, ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया दो मैचों में दो जीत, 4 अंकों के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में एक जीत, 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर चुकी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। इस मुकाबले के दौरान सेंट लुसिया की पिच और मौसम का हाल कैसा रहेगा, आइए आपको बताते हैं-
डैरेन सेमी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट (IND vs AUS Pitch Report), 24 जून के लिए
डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार मानी जाती है, यहां पर हाई स्कोरिंग मैच होते हैं। इस पिच पर हाईएस्ट टोटल (218) जारी टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। मैच की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को अच्छा सीम मूवमेंट मिलने की उम्मीद है। टॉस जीतकर कप्तान यहां पहले गेंदबाजी चुन सकते हैं।
डैरेन सेमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लुसिया की मौसम रिपोर्ट (IND vs AUS Weather Report), 24 जून के लिए
Accuweather के मुताबिक 24 जून को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दिन सेंट लुसिया का तपमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आसमान में 94 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और 55 प्रतिशत बारिश की संभावना है। वहीं दोपहर में 77 प्रतिशत तक नमी रहेगी। अगर बारिश के कारण ये मैच धुलता है तो टीम इंडिया 5 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास तीन अंक होंगे, ऐसे में उन्हें बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मैच पर निर्भर रहना होगा। अफगानिस्तान यदि बांग्लादेश को हराता है तो वे 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे।
टी20 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 31 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 19 मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते हैं। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।
खेले गए कुल मैच | भारत ने जीते | ऑस्ट्रेलिया ने जीते | नो रिजल्ट | टाई |
31 | 19 | 11 | 1 | 0 |
IND vs AUS: डैरेन सेमी क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े और रिकॉर्ड्स-
खेले गए कुल मैच | 23 |
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते | 12 |
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते | 11 |
टाई मैच | 00 |
नो रिजल्ट | 00 |
हाईएस्ट टीम टोटल | 218/5 |
लोएस्ट टीम टोटल | 105 |
हाईएस्ट टोटल जिसका सफलतापूर्व पीछा किया गया | 192 |
लोएस्ट टोटल जिसे डिफेंड किया गया | 146 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 166 |