Team India (Photo Source: Getty Images)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित एंड कंपनी फिलहाल 2-1 से पीछे है। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन साथ ही में WTC फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी।
हालांकि भारत अब सीरीज नहीं जीत सकता, लेकिन आखिरी मैच जीतकर भी वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रिटेन कर सकता है। अगल मुकाबला अब सिडनी के एससीजी में होगा, जहां भारत ने खेले गए 13 टेस्ट मैचों में से केवल एक में जीत हासिल की है।
सिडनी में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमें हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे, जबकि भारत को WTC फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच में जीत की जरूरत है।
आपको बता दें कि सिडनी टेस्ट मैच में जब दोनों टीमें मैच खेलने के लिए उतरेगी तो उस दौरान कई रिकार्ड्स बनेंगे तो कुछ रिकार्ड्स टूटेंगे भी। क्या हैं वो रिकार्ड्स आइए जानते हैं।
यह भी पढ़े:- AUS vs IND: Dream11 Prediction, 5th Test
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट मैच में प्लेयर तोड़ सकते हैं ये रिकार्ड्स
38 – स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 38 रन और चाहिए।
11 – पैट कमिंस को 300 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के लिए 11 विकेट की जरूरत है।
2 – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए पैट कमिंस को 2 विकेट लेने की जरूरत है।
4 – स्कॉट बोलैंड को 50 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के लिए 4 विकेट की जरूरत है।
4 – मिचेल स्टार्क को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट तक पहुंचने के लिए 4 विकेट लेने हैं।
3 – टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए रोहित शर्मा को 3 छक्कों की जरूरत है।
73 – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने के लिए ऋषभ पंत को 73 रनों की जरूरत है।
3 – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट पूरे करने के लिए रवींद्र जडेजा को 3 विकेट की जरूरत है।
4 – मोहम्मद सिराज को टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट की जरूरत है।
2, 6 – घर से बाहर किसी एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट की जरूरत है। जबकि 6 और विकेट लेते ही वो घर या विदेश में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
“This article is sourced from CricTracker’s feed”